अमित शाह से हुई चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात, तेलंगाना और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर हुई चर्चा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 4, 2023 02:52 PM2023-06-04T14:52:40+5:302023-06-04T15:07:05+5:30

आंध्र प्रदेश की प्रमुख क्षेत्रीय दल तेलुगु देशम पार्टी के मुखिया चंद्रबाबू नायडू ने तेलंगाना चुनाव और आम चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल होने के लिए भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

Chandrababu Naidu meets Amit Shah, discusses joining NDA alliance for Telangana and Lok Sabha elections 2024 | अमित शाह से हुई चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात, तेलंगाना और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर हुई चर्चा

अमित शाह से हुई चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात, तेलंगाना और लोकसभा चुनाव 2024 के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल होने पर हुई चर्चा

Highlightsचंद्रबाबू नायडू ने दिल्ली में भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और टीडीपी के बीच चुनावी गठबंधन होने की संभावना हैटीडीपी साल 2014 तक मौजूदा सत्ता पर काबिज एनडीए का हिस्सा हुआ करती थी

दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 और इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश की प्रमुख क्षेत्रीय दल तेलुगु देशम पार्टी सत्ता समीकरण साधने में लग गई है। यही कारण है कि टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने एनडीए के मुख्य घटक और केंद्र में सत्ता की अगुवाई करने वाली भाजपा के साथ गठबंधन पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

जानकारी के अनुसार तीनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक मुलाकात चली। बैठक खत्म होने के बाद पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस साल के अंत में होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और टीडीपी के बीच चुनावी गठबंधन होने की संभावना है।

मालूम हो कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी साल 2014 तक एनडीए का हिस्सा हुआ करती थी, लेकिन आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे के मुद्दे पर 2019 के चुनाव से पहले मार्च 2018 में उसने केंद्र में सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन छोड़ दिया था। लेकिन दोनों दलों के फिर से करीब आने का संकेत उस समय मिलने लगा, जब हाल में संपन्न हुए में पोर्ट ब्लेयर नगर निकाय चुनाव के बाद दोनों पार्टियां साथ आ गईं।

इससे पहेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने आयोजित रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में तेलगुदेशम पार्टी के संस्थापक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को उनकी जयंती पर याद किया था। एनटी रामाराव चंद्र बाबू नायडू के ससुर हुआ करते थे।

Web Title: Chandrababu Naidu meets Amit Shah, discusses joining NDA alliance for Telangana and Lok Sabha elections 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे