Modi 3.0 Updates: लोकसभा 2024 के सबसे अमीर सांसद चंद्र शेखर पेम्मासानी होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा, TDP नेता ने 'X' पर दी बधाई

By आकाश चौरसिया | Updated: June 9, 2024 13:42 IST2024-06-09T13:31:15+5:302024-06-09T13:42:31+5:30

Modi 3.0 Updates: आंध्र प्रदेश के गुंटूर से लोकसभा सीट से जीते चन्द्रशेखर पेम्मासानी मोदी कैबिनेट का हिस्सा होने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी टीडीपी के नेता जयदेव गल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटो शेयर कर बधाई दी।

Chandra Shekhar Pemmasani richest MP Lok Sabha 2024 will part Modi cabinet TDP Jaydev Galla congratulated X | Modi 3.0 Updates: लोकसभा 2024 के सबसे अमीर सांसद चंद्र शेखर पेम्मासानी होंगे मोदी कैबिनेट का हिस्सा, TDP नेता ने 'X' पर दी बधाई

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsचन्द्रशेखर पेम्मासानी को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल 3.0 कैबिनेट का होंगे हिस्सा टीडीपी नेता ने एक्स पर लगाई मुहर नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 3.0 शाम 7.15 मिनट से शुरू होगा

Modi 3.0 Updates: आंध्र प्रदेश के गुंटूर से लोकसभा चुनाव जीते चन्द्रशेखर पेम्मासानी को भी केंद्रीय मंत्रिमंडल 3.0 में जगह मिलने जा रही है। इस बात की जानकारी टीडीपी नेता जयदेव गल्ला ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर बधाई देकर बताया।  ऐसे में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने जा रहे टीडीपी के दो नेताओं के नामों पर मुहर लग चुकी है, जिसमें चन्द्रशेखर पेम्मासानी और राम मोहन नायडू का नाम शामिल है। आज यानी रविवार को नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम 3.0 शाम 7.15 मिनट से शुरू होगा।

कौन हैं लोकसभा 2024 के सबसे अमीर सांसद चंद्र शेखर पेम्मासानी?
पेशे से डॉक्टर, चंद्रशेखर पेम्मासानी ने इस साल के लोकसभा चुनाव 2024 में चुनावी शुरुआत की। अब, वह मोदी 3.0 कैबिनेट में शामिल होने के लिए तैयार हैं। चुनाव लड़ने से पहले उन्होंने अपनी पारिवारिक संपत्ति 5,700 करोड़ रुपये से अधिक घोषित की थी। उन्होंने 344,695 वोटों से चुनाव जीता। गौरतलब है कि तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के नेता ने लोकसभा चुनाव 2024 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर निर्वाचन क्षेत्र से वाईएसआरसीपी के किलारी वेंकट रोसैया को हराकर जीत हासिल की।

TDP के नए नवेले सांसद चंद्रशेखर पेम्मासानी को मंत्री परिषद में शामिल किए जाने की खबर की पुष्टि टीडीपी सांसद और उद्योगपति जयदेव गल्ला ने की, जिन्होंने उन्हें एक्स पर बधाई दी।

जयदेव गल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखते हुए कहा, 'राज्य मंत्री के रूप में पुष्टि होने पर डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासामी को बधाई। आपके पहले ही राजनीतिक कार्यकाल के दौरान केंद्रीय स्तर पर देश की सेवा करना सम्मान की बात है। गुंटूर और पूरे आंध्र प्रदेश के लोगों को आप पर गर्व है। आपकी नई भूमिका के लिए शुभकामनाएँ। आप सकारात्मक बदलाव लाएं और सार्थक प्रभाव डालें। #MinisterOfState”।

Web Title: Chandra Shekhar Pemmasani richest MP Lok Sabha 2024 will part Modi cabinet TDP Jaydev Galla congratulated X

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे