चंडीगढ़ पुलिस ने किसान नेता लाखा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 18:40 IST2021-06-27T18:40:39+5:302021-06-27T18:40:39+5:30

Chandigarh Police registers case against farmer leader Lakha Sidhana | चंडीगढ़ पुलिस ने किसान नेता लाखा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया

चंडीगढ़ पुलिस ने किसान नेता लाखा सिधाना के खिलाफ मामला दर्ज किया

चंडीगढ़, 27 जुलाई गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा वांछित कथित तौर पर गैंगस्टर से कार्यकर्ता बने लाखा सिधाना और कई अन्य किसान नेताओं के खिलाफ शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस ने एक विरोध मार्च के दौरान दंगों समेत कई ओरोपों में मामला दर्ज किया।

पुलिस ने रविवार को कहा कि सेक्टर-3, सेक्टर-17 और सेक्टर-36 पुलिस थानों में पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

पुलिस ने सिधाना, बलदेव सिंह सिरसा समेत कई किसान नेताओं और उनके समर्थकों के खिलाफ दंगा करने, लोक सेवकों पर हमला करने और लोकसेवकों को दायित्व निर्वहन से रोकने समेत विभिन्न आरोपों में मामला दर्ज किया है।

प्रदर्शनकारी किसानों ने शनिवार को पंजाब के राज्यपाल के निवास की तरफ जाने की कोशिश के दौरान चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर पुलिस बैरीकेड तोड़ दिए थे। चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये पानी की बौछार का इस्तेमाल किया था।

प्रदर्शन के दौरान लाखा सिधाना को भी देखा गया था। किसानों ने यहां पंजाब और हरियाणा राजभवन की तरफ जाने की योजना बनाई थी और उनका केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ 26 जून को किसान आंदोलन के सात महीने पूरे होने के अवसर पर एक ज्ञापन सौंपने का इरादा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chandigarh Police registers case against farmer leader Lakha Sidhana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे