चंडीगढ़: 2015 में बने महिला भवन का तीसरी बार उद्घाटन, पहले जिम और अब चुनाव से पहले ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया

By विशाल कुमार | Updated: November 9, 2021 09:14 IST2021-11-09T09:07:56+5:302021-11-09T09:14:25+5:30

साल 2009 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी द्वारा शिलान्यास रखे जाने और 2015 में भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद यह तीसरी बार है जब भवन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से उसके किसी खास हिस्से का उद्घाटन किया गया है.

chandigarh municipal polls mahila bhawan gym auditorium inauguration | चंडीगढ़: 2015 में बने महिला भवन का तीसरी बार उद्घाटन, पहले जिम और अब चुनाव से पहले ऑडिटोरियम का उद्घाटन किया गया

चंडीगढ़ के महिला भवन के ऑडिटोरियम का उद्घाटन कार्यक्र. (फोटो: ट्विटर/@bjpravikantchd)

Highlightsपिछले छह साल से बेहाल पड़ा था सेक्टर-38 का महिला भवन.2017 में वहां एक महिला जिम का उद्घाटन किया गया था.कार्यक्रम को भाजपा सांसद किरण खेर ने भी ऑनलाइन संबोधित किया.

चंडीगढ़: अगले महीने होने वाले चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव से पहले पिछले छह साल से बेहाल पड़े सेक्टर-38 के महिला भवन का सोमवार को एक और बार उद्घाटन किया गया.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2009 में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी द्वारा शिलान्यास रखे जाने और 2015 में भवन का उद्घाटन किए जाने के बाद यह दूसरी बार है जब भवन को पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से उसके किसी खास हिस्से का उद्घाटन किया गया है.

एक ही छत के नीचे महिलाओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य बनाए गए इस भवन को शहर में महिला सशक्तिकरण का प्रतीक माना जाता है. हालांकि, वहां कोई भी महिला केंद्रित गतिविधि नहीं आयोजित की गई.

साल 2017 में वहां एक महिला जिम का उद्घाटन किया जो कि नहीं इस्तेमाल हुआ. इसके बाद एक बार फिर पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से खाली पड़े कमरों को चंड़ीगढ़ ललित कला अकादमी, चंडीगढ़ साहित्या अकादमी और चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी को दे दिए गए.

अब नगर निगम चुनाव से पहले एक बार फिर पुनर्जीवित करने के उद्देश्य से भवन के एक ऑडिटोरियम का केंद्र शासित प्रशासक बनवारीलाल पुरोहित ने एरिया पार्षद और भाजपा के शहरी प्रमुख अरुण सूद के अनुरोध पर सोमवार को उद्घाटन किया.

कार्यक्रम को भाजपा सांसद किरण खेर ने भी ऑनलाइन संबोधित किया और महिला सशक्तिकरण को लेकर भाषण दिया,

22 करोड़ रुपये की लागत से बना यह भवन 1.3 एकड़ में फैला है. इसमें 275 लोगों की बैठने की क्षमता वाला ऑडिटोरियम, एक प्रदर्शनी हॉल, एक लाइब्रेरी, एक किचन, एक पैंट्री, एक डाइनिंग हॉल और एक जिम है.

Web Title: chandigarh municipal polls mahila bhawan gym auditorium inauguration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे