चंडीगढ़: कोविड मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दी
By भाषा | Updated: April 29, 2021 19:15 IST2021-04-29T19:15:23+5:302021-04-29T19:15:23+5:30

चंडीगढ़: कोविड मरीज ने अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दी
चंडीगढ़, 29 अप्रैल चंडीगढ़ के पीजीआईएमईआर में इलाज करा रहे 42 वर्षीय मरीज ने बृहस्पतिवार को कथित तौर पर अस्पताल की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।
पुलिस का कहना है वे मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं, स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (पीजीआईएमईआर) ने एक बयान में कहा कि पंचकुला निवासी कोविड मरीज को 11 अप्रैल को भर्ती कराया गया था।
बयान में कहा गया कि उपचार के बाद मरीज को 28 अप्रैल को निजी वार्ड में स्थानांतरित किया गया था।
इसके मुताबिक, मरीज बृहस्पतिवार दोपहर को अपने कमरे की खिड़की से कूद गया।
बयान में कहा गया, ''मरीज को तत्काल अस्पताल की आपातकालीन सेवा में ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मरीज का अवसाद को लेकर भी उपचार जारी था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।