चंपावत विधानसभा उपचुनावः सीएम धामी लड़ेंगे चुनाव, भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी देंगे इस्तीफा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 20, 2022 09:39 PM2022-04-20T21:39:26+5:302022-04-20T21:40:33+5:30

Champawat assembly by-election: फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा की 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा।

Champawat assembly by-election CM pushkar singh Dhami will contest BJP MLA Kailash Chandra Gahatodi will resign | चंपावत विधानसभा उपचुनावः सीएम धामी लड़ेंगे चुनाव, भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी देंगे इस्तीफा!

दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए गहतोड़ी ने पहले कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री चंपावत सीट से (उपचुनाव) लड़ते हैं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’ 

Highlightsमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा।विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपेंगे।छह महीने के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना धामी के लिए एक संवैधानिक बाध्यता है।

देहरादूनः चंपावत सीट से भाजपा विधायक कैलाश चंद्र गहतोड़ी बृहस्पतिवार को अपने पद से इस्तीफा देंगे जिससे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विधानसभा पहुंचने के लिए उपचुनाव लड़ने का रास्ता साफ हो जाएगा।

पार्टी सूत्रों ने यहां बताया कि गहतोड़ी फिलहाल दिल्ली में हैं और वह बृहस्पतिवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंपेंगे। फरवरी में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा की 70 में से 47 सीटें जीतकर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता में आने का इतिहास रचा लेकिन जीत की अगुवाई करने वाले धामी को खटीमा सीट से हार का सामना करना पड़ा।

'उत्तराखंड फिर मांगे, मोदी—धामी की सरकार' के नारे पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाली भाजपा ने एक बार फिर धामी को ही मुख्यमंत्री बनाया। हालांकि, छह महीने के भीतर सदन का सदस्य निर्वाचित होना धामी के लिए एक संवैधानिक बाध्यता है और इसी कारण उन्हें उपचुनाव लड़ना है।

धामी के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके लिए अपनी सीट खाली करने का सबसे पहला प्रस्ताव गहतोड़ी ने ही दिया था। दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए गहतोड़ी ने पहले कहा था, ‘‘अगर मुख्यमंत्री चंपावत सीट से (उपचुनाव) लड़ते हैं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी।’’ 

Web Title: Champawat assembly by-election CM pushkar singh Dhami will contest BJP MLA Kailash Chandra Gahatodi will resign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे