मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर करीब 300 लोगों का चालान : दिल्ली मेट्रो

By भाषा | Published: March 25, 2021 01:37 PM2021-03-25T13:37:58+5:302021-03-25T13:37:58+5:30

Challan of about 300 people for not wearing masks and not following social distance: Delhi Metro | मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर करीब 300 लोगों का चालान : दिल्ली मेट्रो

मास्क नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने पर करीब 300 लोगों का चालान : दिल्ली मेट्रो

नयी दिल्ली, 25 मार्च दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर मास्क ठीक से नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर करीब 300 यात्रियों का चालान किया है।

डीएमआरसी ने ट्विटर के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी।

ट्वीट में कहा गया, ‘‘हमारे यात्रा दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली मेट्रो के उड़न दस्ते ने 24 मार्च 2021 को मास्क ठीक से नहीं पहनने एवं सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करने पर 318 यात्रियों का चालान किया। कृपया कर हम सभी नियमों का पालन करें एवं औरों को भी ऐसा करने की सलाह दें।’’

डीएमआरसी ने ट्वीट कर बताया कि मंगलवार को नियमों का अनुपालन नहीं करने पर 234 यात्रियों का चालान किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Challan of about 300 people for not wearing masks and not following social distance: Delhi Metro

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे