CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: 28690 वोट से जीते इशांक कुमार चब्बेवाल?, आप ने कांग्रेस और भाजपा को दी मात

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 23, 2024 13:23 IST2024-11-23T13:17:16+5:302024-11-23T13:23:37+5:30

CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने पंजाब की चब्बेवाल विधानसभा सीट से शनिवार को जीत हासिल कर ली। इशांक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार रंजीत कुमार को 28,690 मतों के अंतर से हराया।

CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates Ishank Kumar Chabbewal won 28690 votes AAP defeated Congress and BJP | CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: 28690 वोट से जीते इशांक कुमार चब्बेवाल?, आप ने कांग्रेस और भाजपा को दी मात

CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates

HighlightsCHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं जिसके कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं।CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: आप के टिकट पर होशियारपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और आज मतों की गिनती हुई।

CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates: आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार इशांक कुमार चब्बेवाल ने बाजी मार ली। इशांक कुमार चब्बेवाल ने 28690 वोट से जीत हासिल की। पंजाब में चब्बेवाल विधानसभा सीट पर ‘आप’ उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है। आप प्रत्याशी ने कांग्रेस के रंजीत कुमार और भाजपा के सोहन सिंह टंडल को हराया। पंजाब की बरनाला विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने जीत दर्ज की। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, चिकित्सक इशांक कुमार को 51,904 वोट मिले।

जबकि रंजीत कुमार को 23,214 वोट मिले। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सोहन सिंह ठंडल 8,692 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। इशांक कुमार के पिता राजकुमार चब्बेवाल 2022 में इस सीट से विजयी रहे थे। राजकुमार कांग्रेस के विधायक थे, लेकिन वह बाद में ‘आप’ में शामिल हो गए थे। राजकुमार के होशियारपुर से लोकसभा के लिए चुने जाने पर चब्बेवाल सीट पर उपचुनाव कराना पड़ा।

राजकुमार 2017 और 2022 में कांग्रेस के टिकट पर चब्बेवाल से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए थे। पंजाब की चार विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। चब्बेवाल (अनुसूचित जाति) के अलावा गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और बरनाला उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था।

पंजाब की चार विधानसभा सीटों गिद्दरबाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला पर 20 नवंबर को वोट डाले गए थे और आज मतों की गिनती हुई। डॉ. राज कुमार चब्बेवाल कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए थे और आप के टिकट पर होशियारपुर लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी। इन सीट के विधायक लोकसभा के लिए निर्वाचित हो गए हैं जिसके कारण यहां उपचुनाव हो रहे हैं।

Web Title: CHABBEWAL Bypoll Election Results 2024 Live Updates Ishank Kumar Chabbewal won 28690 votes AAP defeated Congress and BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे