महाराष्ट्र में सीईटी जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है
By भाषा | Updated: June 15, 2021 22:25 IST2021-06-15T22:25:43+5:302021-06-15T22:25:43+5:30

महाराष्ट्र में सीईटी जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है
नागपुर, 15 जून महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में 12 वीं कक्षा के बाद व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि महामारी के चलते फिलहाल महाविद्यालयों में कक्षाएं नहीं लगेंगी और ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘ सीईटी जुलाई के आखिरी या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती है।’’
सामंत ने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही 4084 महाविद्यालयी अध्यापकों के पदों में से करीब 1200 पर भर्ती कर दी जिसकी उच्चाधिकार समिति ने सिफारिश की थी लेकिन कोविड-19 के चलते यह प्रक्रिया थम गयी। उन्होंने कहा कि यह भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही बहाल होगी।
उन्होंने कहा कि सरकारी सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में अनुबंधित शिक्षकों की निजी विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समतुल्य भुगतान की पुरानी मांग को शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।