Omicron: ओमीक्रोन को लेकर केंद्र ने बजाई खतरे की घंटी, राज्यों से कहा- जरूरत पड़ने पर लगाएं जिलेवार प्रतिबंध

By रुस्तम राणा | Published: December 27, 2021 02:06 PM2021-12-27T14:06:05+5:302021-12-27T14:13:02+5:30

केंद्र ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक आदेश जारी कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्थानीय या जिला प्रशासन स्थिति के आधार पर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए उचित उपाय करें।

Centre rings Omicron alarm, asks states to impose district-level curbs as needed | Omicron: ओमीक्रोन को लेकर केंद्र ने बजाई खतरे की घंटी, राज्यों से कहा- जरूरत पड़ने पर लगाएं जिलेवार प्रतिबंध

सोमवार को भारत में ओमीक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं।

Highlightsसोमवार को एक दिन में आए हैं ओमीक्रोन के सर्वाधिक 156 मामलेदेश में ओमीक्रोन से संक्रमित लोगों की संख्या 578, 151 हुए ठीक

देश में ओमीक्रोन के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने खतरे की घंटी बजाई है। केंद्र ने सोमवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक आदेश जारी कर यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि स्थानीय या जिला प्रशासन स्थिति के आधार पर कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए उचित उपाय करें।

अपने आदेश में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा कि राज्य कोरोनोवायरस के नए और अत्यधिक तेजी से फैल रहे ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे के मद्देनजर चल रहे त्योहारी सीजन के दौरान आवश्यकतानुसार स्थानीय या जिले स्तर पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर सकते हैं। 

गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को सावधानी बरतने की सलाह दी और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि कोविड-19 के इस नए वैरिएंट को लेकर सावधानी और सतर्कता "सभी स्तरों पर" बनी रहे। इससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओमीक्रोन से सावधान और सतर्क रहने की हिदायत दी थी। 

बता दें कि सोमवार को भारत में ओमीक्रोन के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि ओमीक्रोन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं।

ओमीक्रोन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।

मंत्रालय के सुबह आठ बजे के आकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है। इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है।

Web Title: Centre rings Omicron alarm, asks states to impose district-level curbs as needed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे