लाइव न्यूज़ :

केंद्र ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए कोविड-19 नियमों में दी ढील, अब RTPCR टेस्ट की जरूरत नहीं

By मनाली रस्तोगी | Updated: July 19, 2023 17:30 IST

भारत में कोविड-19 मामले कम होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यात्रियों के यादृच्छिक दो प्रतिशत उपसमूह के आरटी-पीसीआर-आधारित परीक्षण की पूर्व आवश्यकता को हटाकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों में ढील दी।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्रालय के अनुसार, यह कदम 20 जुलाई से लागू होगानए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि आगमन पर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करते हुए डी-बोर्डिंग की जानी चाहिएबुधवार को देश में पिछले 24 घंटों में 49 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें सक्रिय केसलोएड 1,464 है

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 मामले कम होते नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यात्रियों के यादृच्छिक दो प्रतिशत उपसमूह के आरटी-पीसीआर-आधारित परीक्षण की पूर्व आवश्यकता को हटाकर अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए दिशानिर्देशों में ढील दी। मंत्रालय के अनुसार, यह कदम 20 जुलाई से लागू होगा और हवाई अड्डों, बंदरगाहों और भूमि सीमाओं सहित प्रवेश के सभी बिंदुओं पर लागू होगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सभी यात्रियों को अधिमानतः उनके देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की अनुमोदित प्राथमिक अनुसूची के अनुसार पूरी तरह से टीका लगाया जाना चाहिए। यात्रा के दौरान मंत्रालय ने कहा, "उड़ानों/यात्रा और प्रवेश के सभी बिंदुओं पर एहतियाती उपायों, मास्क के बेहतर उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन करने सहित चल रही कोविड-19 महामारी के बारे में उड़ान के दौरान घोषणाएं की जाएंगी।"

मंत्रालय ने ये भी कहा, "यात्रा के दौरान किसी भी यात्री में कोविड के लक्षण पाए जाने पर उसे मानक प्रोटोकॉल के अनुसार अलग किया जाएगा और उक्त यात्री को मास्क पहनना चाहिए, उड़ान/यात्रा में अन्य यात्रियों से अलग किया जाना चाहिए और बाद में अनुवर्ती उपचार के लिए एक आइसोलेशन सुविधा में स्थानांतरित किया जाना चाहिए।"

नए दिशानिर्देशों में कहा गया है कि आगमन पर शारीरिक दूरी सुनिश्चित करते हुए डी-बोर्डिंग की जानी चाहिए। मंत्रालय ने कहा, "प्रवेश स्थल पर मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जानी चाहिए। स्क्रीनिंग के दौरान लक्षण पाए जाने वाले यात्रियों को तुरंत अलग कर दिया जाएगा, और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के अनुसार निर्दिष्ट चिकित्सा सुविधा में ले जाया जाएगा।"

स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा, "सभी यात्रियों को आगमन के बाद अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करनी चाहिए और यदि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण दिखता है तो उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर (1075)/राज्य हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा।" बुधवार को देश में पिछले 24 घंटों में 49 नए कोविड मामले सामने आए, जिनमें सक्रिय केसलोएड 1,464 है।

टॅग्स :कोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसHealth Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

भारत अधिक खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"