केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मारी, घायल
By भाषा | Updated: December 5, 2020 20:14 IST2020-12-05T20:14:01+5:302020-12-05T20:14:01+5:30

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान ने खुद को गोली मारी, घायल
श्रीनगर, पांच दिसंबर जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के वजीरबाग इलाके में स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविर में एक जवान ने शनिवार को कथित रूप से खुद को गोली मार ली जिसमें वह घायल हो गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के 117 वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल योगेश कुमार ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली । यह बटालियन वजीरबाग में है ।
उन्होंने बताया कि योगेश गंभीर रूप से घायल है और एसएमएसएच अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।