लाइव न्यूज़ :

केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लिए जल्द करेगी औद्योगिक पैकेज की घोषणा: गोयल

By भाषा | Updated: January 20, 2020 04:46 IST

पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है, खासतौर से 18 जून 2018 के बाद, जब पूर्ववर्ती पूर्ण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा था।

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय मंत्री ने जम्मू पहुंचकर कई जनसभाओं को संबोधित किया और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।यह घोषणा भी की कि कश्मीर को अगले साल दिसंबर तक बाकी देश के साथ रेल मार्ग से जोड़ दिया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जम्मू-कश्मीर को देश का “आभूषण” बताते हुए रविवार को कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही इस केंद्र शासित प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज लाएगी और उम्मीद जताई कि इससे घाटी में बड़ी मात्रा में निवेश आएगा। रेलवे और वाणिज्य मंत्री ने यह घोषणा भी की कि कश्मीर को अगले साल दिसंबर तक बाकी देश के साथ रेल मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि जम्मू-कश्मीर में विकास कार्यों में तेजी आई है, खासतौर से 18 जून 2018 के बाद, जब पूर्ववर्ती पूर्ण राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा था।

उन्होंने जम्मू हवाईअड्डे पर संवाददाताओं से कहा, “ मैंने जमीन पर जो (विकास कार्य) देखा, उसकी मुझे बेहद खुशी है और मुझे भरोसा है कि आने वाले दिनों और महीनों में ये प्रक्रिया बिना रुके जारी रहेगी। हम जल्द ही एक औद्योगिक पैकेज लाएंगे और हमें उम्मीद है कि कश्मीर में भारी मात्रा में निवेश आएगा।” केंद्र सरकार ने संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निरस्त करने के बाद जम्मू-कश्मीर को मिलने वाले संभावित लाभों से लोगों को अवगत कराने के लिए एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है, जिसके तहत गोयल यहां आए थे। वह सात केंद्रीय मंत्रियों के दल का हिस्सा थे, जिन्होंने जम्मू पहुंचकर कई जनसभाओं को संबोधित किया और विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

इससे पहले केंद्रीय मंत्रियों का एक दल और यहां आ चुका है। केंद्रीय मंत्रियों में गोयल के अलावा स्मृति ईरानी, महेंद्र नाथ पाण्डेय, अर्जुन राम मेघवाल, वी मुरलीधरन, अनुराग ठाकुर, जितेंद्र सिंह, आर के सिंह और अश्विनी कुमार चौबे ने जम्मू के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया। गोयल ने कहा, “हम बचपन से सुनते आए हैं कि ये धरती का स्वर्ग है। यह धरती का स्वर्ग था और हमेशा रहेगा। ये देश का आभूषण है और मुझे जम्मू-कश्मीर पर गर्व है।”

गोयल ने यहां एक खाद्य संरक्षण परियोजना, एक इनडोर स्टेडियम और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत विभिन्न सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने अखनूर में एक रैली को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लोग विकास के नायक बन गए हैं और उनकी भागीदारी के साथ ये जमीनी स्तर तक पहुंच रहा है। चिनाब नदी पर रेलवे पुल के निर्माण का काम तेजी से हो रहा है, जिसकी बीते वर्षों के दौरान प्रगति बेहद धीमी रही थी, और पहली बार आवंटित फंड का पूरी तरह इस्तेमाल किया गया है।”

उन्होंने कहा कि जब जम्मू में कटरा और बनिहाल कस्बों को जोड़ने वाले रेलवे पुल के काम में तेजी लाने और उत्तर कश्मीर में बारामूला से कन्याकुमारी तक रेलवे ट्रैक को पूरा करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की मांग की गई तो प्रधानमंत्री ने इसकी मंजूरी दी। उन्होंने कहा, “रेलवे लाइन पूरी होने के बाद पूरा देश जुड़ जाएगा। किसी को भी कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा करके गर्व होगा... ये पुल इंजीनियरिंग का एक नायाब उदाहरण है और हमारे इंजीनियरों और श्रमिकों ने दुनिया का सबसे बड़ा पुल बनाकर बहुत बड़ा काम किया है।” उन्होंने कहा कि ये रेलवे लाइन दिसंबर 2021 तक तैयार होने की उम्मीद है।

टॅग्स :पीयूष गोयल
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारभारत जल्दबाजी में या बंदूक तानकर ट्रेड डील नहीं करता, बर्लिन डायलॉग में बोले उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, अमेरिका-ईयू से वार्ता जारी

कारोबार1 अक्टूबर से बदलाव, घड़ियां, चॉकलेट, बिस्कुट होंगे सस्ते, देखिए असर

कारोबारNew GST Rates 2025 Updates: 22 सितंबर से तोहफा, 7500 रुपये प्रतिदिन तक के किराए वाले होटल कमरे सस्ते, 56वीं बैठक में फैसला

कारोबारNew GST Rates 2025: आजादी के बाद का ‘सबसे बड़ा सुधार’, पीयूष गोयल ने कहा- उद्योग जगत जनता को लाभ पहुंचाएं

कारोबारUS tariff impact: 50 प्रतिशत शुल्क, अल्पकालिक, मध्यम और दीर्घकालिक कार्य योजनाओं पर काम कर रहा वाणिज्य मंत्रालय,  ई-कॉमर्स निर्यात पर फोकस

भारत अधिक खबरें

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो