केंद्र सरकार किसान आंदोलन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर जींद स्थानांतरित करना चाहती है: टिकैत

By भाषा | Updated: June 4, 2021 00:43 IST2021-06-04T00:43:17+5:302021-06-04T00:43:17+5:30

Central government wants to shift Kisan Andolan site from Delhi borders to Jind: Tikait | केंद्र सरकार किसान आंदोलन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर जींद स्थानांतरित करना चाहती है: टिकैत

केंद्र सरकार किसान आंदोलन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर जींद स्थानांतरित करना चाहती है: टिकैत

जींद (हरियाणा), तीन जून भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को दिल्ली की सीमाओं से हटाकर हरियाणा के जींद स्थानांतरित चाहती है लेकिन किसान इस ‘षड्यंत्र’ को सफल नहीं होने देंगे।

उन्होंने कहा कि किसान किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं के प्रदर्शन स्थल से नहीं हटेंगे।

टिकैत ने किसानों की एक सभा को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ केंद्र सरकार प्रदर्शन स्थल को दिल्ली की सीमाओं से हरियाणा के जींद में स्थानांतरित करना चाहती है। लेकिन हम उसके इस षड्यंत्र को सफल नहीं होने देंगे। हम किसी भी कीमत पर दिल्ली की सीमाओं से नहीं हटेंगे।’’

हालांकि उन्होंने कहा कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के टोल प्लाजा समेत अन्य स्थलों पर जारी किसानों का प्रदर्शन पहले की तरह ही जारी रहेगा।

इससे पहले उन्होंने किसानों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों की मांगें पूरी नहीं हो जाती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government wants to shift Kisan Andolan site from Delhi borders to Jind: Tikait

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे