किसान आंदोलन का सर्वमान्य समाधान निकाले केंद्र सरकार : गहलोत

By भाषा | Updated: December 14, 2020 18:48 IST2020-12-14T18:48:23+5:302020-12-14T18:48:23+5:30

Central government should find a acceptable solution to the farmers' movement: Gehlot | किसान आंदोलन का सर्वमान्य समाधान निकाले केंद्र सरकार : गहलोत

किसान आंदोलन का सर्वमान्य समाधान निकाले केंद्र सरकार : गहलोत

जयपुर, 14 दिसंबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि केंद्र सरकार को किसान आंदोलन का कोई सर्वमान्य समाधान निकालना चाहिए और किसानों की चिंताओं पर सहानुभूतिपूर्वक ध्यान देना चाहिए।

गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नेताओं द्वारा किसान आंदोलन को बदनाम करने वाले बयान दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय हैं। केंद्र सरकार को कोई सर्वमान्य समाधान निकालना चाहिए तथा इन आंदोलनों के लिए किसी गिरोह या अन्य तत्वों पर आरोप लगाने के बजाय किसानों की चिंताओं पर सहानुभूति पूर्वक ध्यान देना चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि किसान बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री के अनुसार, किसान अपनी उन जरूरी चिंताओं को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जिनकी सरकार अनदेखी कर रही है। कृषि कानून, जोकि किसान समुदाय के हित में नहीं हैं उन्हें वापस लिया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र द्वारा हाल ही में नए बनाए गए कृषि कानूनों को वापस लेने और फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी की मांग को लेकर बड़ी संख्या में किसान दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Central government should find a acceptable solution to the farmers' movement: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे