महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम, आटे के दाम हुए कम

By अंजली चौहान | Published: February 3, 2023 10:58 AM2023-02-03T10:58:54+5:302023-02-03T11:01:54+5:30

केंद्रीय भंडार ने गुरुवार से ही 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटा बेचना शुरू कर दिया है, जबकि नेफेड और एनसीसीएफ देशभर में 6 फरवरी से इसी कीमत पर आटे की बिक्री करेंगी। 

Central government reviews supply of Atta at Rs 29.50 through Open Market Sale Scheme | महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र ने उठाया बड़ा कदम, आटे के दाम हुए कम

(photo credit: ANI twitter)

Highlightsकेंद्र सरकार ने आटे के दाम कम कर दिए हैं।सरकारी विभाग की दुकानों में आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम में मिलेगा। नेफेड, केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ इन दरों पर आटा बेचेंगे।

नई दिल्ली: देश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने अहम कदम उठाया है। केंद्र की खुला बाजार बिक्री योजना के अंतर्गत अब आटा 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाएगा। केंद्र सरकार के खाद्य एंव सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को इसकी सूचना दी। केंद्रीय भंडार ने गुरुवार से ही 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से आटा बेचना शुरू कर दिया है, जबकि नेफेड और एनसीसीएफ देशभर में 6 फरवरी से इसी कीमत पर आटे की बिक्री करेंगी। 

'भारत आटा' नाम के ब्रांड का उपयोग कर सकते हैं

भारतीय खाद्य निगम, केंद्रीय भंडार, भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ और भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ लिमिटेड के साथ बैठक के दौरान इसका फैसला लिया गया है। बयान जारी कर कहा गया कि इन संस्थानों में आटे को 'भारत आटा' या कोई अन्य नाम के रूप नामित किया जाएगा। जिसका अधिकतम खुदरा मूल्य 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम होगा। घरेलू बाजार में खुला बाजार बिक्री योजना के तहत बफर स्टॉक से 30 लाख टन गेहूं की बिक्री की प्रगति पर ये बैठक की गई। 

बता दें कि इन संस्थानों में बेचे जा रहे आटे की कीमत मौजूदा हालातों में अखिल भारतीय खुदरा मूल्य 30 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है। गेहूं को आटे में बदलने के लिए और 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर बेचने के लिए ओएमएसएस के तहत ई-निलामी के बिना इन संस्थानों को लगभग तीन लाख टन गेहूं की पेशकश की जा रही है।  इनमें एक-एक लाख टन केंद्रीय भंडार और नेफेड को दिया जा चुका है, जबकि 50,000 टन एनसीसीएफ को दिया गया है। 

Web Title: Central government reviews supply of Atta at Rs 29.50 through Open Market Sale Scheme

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे