Central Government: वरिष्ठ नौकरशाह में उलटफेर?, राजस्व सचिव होंगे अरुणीश चावला, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 25, 2024 21:25 IST2024-12-25T21:24:45+5:302024-12-25T21:25:46+5:30

Central Government: संजय मल्होत्रा ​​को इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था।

Central Government Reshuffle senior bureaucrats Arunish Chawla Revenue Secretary Manipur Chief Secretary Vineet Joshi Higher Education Secretary see list | Central Government: वरिष्ठ नौकरशाह में उलटफेर?, राजस्व सचिव होंगे अरुणीश चावला, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया, देखें लिस्ट

file photo

Highlights चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।अमित अग्रवाल को चावला की जगह नया फार्मास्यूटिकल्स सचिव नियुक्ति किया गया है।मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है।

Central Government: केंद्र सरकार की ओर से बुधवार को किए गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत वरिष्ठ नौकरशाह अरुणीश चावला को राजस्व सचिव नियुक्त किया गया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1992 बैच के बिहार कैडर के अधिकारी चावला फार्मास्यूटिकल्स सचिव के पद पर थे। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, उन्हें वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। संजय मल्होत्रा ​​को इस महीने की शुरुआत में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) का गवर्नर नियुक्त किए जाने के बाद राजस्व सचिव का पद खाली हो गया था।

आदेश के अनुसार, नियमित नियुक्ति तक चावला संस्कृति मंत्रालय के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे। इसमें कहा गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अमित अग्रवाल को चावला की जगह नया फार्मास्यूटिकल्स सचिव नियुक्ति किया गया है।

आदेश के मुताबिक, मणिपुर के मुख्य सचिव विनीत जोशी को उच्च शिक्षा सचिव बनाया गया है। 1992 बैच के आईएएस अधिकारी जोशी को पिछले साल मई में मणिपुर का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था। उस समय वह शिक्षा मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत थे।

आदेश के अनुसार, कपड़ा सचिव रचना शाह को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजय सेठी, जो मौजूदा समय में अपने कैडर राज्य महाराष्ट्र में कार्यरत हैं, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के नये सचिव होंगे।

वह नीलम शम्मी राव की जगह लेंगे, जिन्हें रचना शाह के स्थान पर कपड़ा सचिव नियुक्त किया गया है। आदेश के मुताबिक, वर्तमान में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में विशेष सचिव पद पर तैनात नीरजा शेखर उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के तहत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद की महानिदेशक होंगी।

Web Title: Central Government Reshuffle senior bureaucrats Arunish Chawla Revenue Secretary Manipur Chief Secretary Vineet Joshi Higher Education Secretary see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे