भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष; नए संसद भवन के अंदर का कुछ ऐसा होगा नजारा- देखें तस्वीरें

By अनिल शर्मा | Updated: January 21, 2023 08:56 IST2023-01-20T16:25:50+5:302023-01-21T08:56:29+5:30

अहमदाबाद की कंपनी एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन की गई बिल्डिंग को मौजूदा संसद भवन के पास में बनाया गया है। गौरतलब है कि इसका निर्माण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

Central Government released pictures of the proposed look inside the new Parliament House | भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष; नए संसद भवन के अंदर का कुछ ऐसा होगा नजारा- देखें तस्वीरें

भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष; नए संसद भवन के अंदर का कुछ ऐसा होगा नजारा- देखें तस्वीरें

Highlightsमुख्य ढांचा (नए संसद भवन का) पूरा हो चुका है।वास्तुविदों द्वारा फिनिशिंग के काम को काफी सोच-विचार के बाद पूरा किया जा रहा है।दुनियाभर में मशहूर कश्मीर के पारंपरिक हस्तनिर्मित कालीन दिल्ली में निर्माणाधीन नए संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे।

नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने नए संसद भवन के अंदर के प्रस्तावित लुक की तस्वीरें जारी की हैं। नए संसद भवन का निर्माण वास्तुकार बिमल पटेल के नेतृत्व में चल रहा है। संसद के नए भवन का मुख्य ढांचा तैयार हो चुका है और अब आंतरिक स्तर पर काम (फिनिशिंग) को पूरा किया जा रहा है। इस बीच अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं

अहमदाबाद की कंपनी एचसीपी डिजाइन, प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा डिजाइन की गई बिल्डिंग को मौजूदा संसद भवन के पास में बनाया गया है। गौरतलब है कि इसका निर्माण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था।

दुनियाभर में मशहूर कश्मीर के पारंपरिक हस्तनिर्मित कालीन दिल्ली में निर्माणाधीन नए संसद भवन की शोभा बढ़ाएंगे। इन कालीनों को बडगाम जिले के दूर-दराज के बुनकर अब अंतिम रूप देने में लगे हैं। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले स्थित खाग गांव के करीब 50 बुनकरों और कारीगरों के समूह पिछले एक साल से इन कालीनों को बुन रहे हैं। उन्हें यह जिम्मेदारी दिल्ली की एक कंपनी ने दी है।

सरकार का कहना है कि संसद का शीतकालीन सत्र नयी इमारत में होगा, जिसका निर्माण नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत चल रहा है। ताहिरी कार्पेट्स के कमर अली खान ने बताया था, ‘‘हमें नए संसद भवन के लिए 12 कालीन का ऑर्डर पिछले साल अक्टूबर में मिला था।’’

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नए संसद भवन का निर्माण कर रही है जिसमें भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान हॉल, सांसदों लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।

पई ने पीटीआई-भाषा से साक्षात्कार में कहा था कि ‘‘मुख्य ढांचा (नए संसद भवन का) पूरा हो चुका है। हम अब उस चरण में हैं जहां हम आंतरिक साजसज्जा या फिनिशिंग को पूरा कर रहे हैं। यह अपनी तरह का एक खास भवन है। इसलिए वास्तुविदों द्वारा फिनिशिंग के काम को काफी सोच-विचार के बाद पूरा किया जा रहा है।

सरकार का कहना है कि संसद का शीतकालीन सत्र नरेंद्र मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना के तहत बन रहे नए भवन में होगा।

Web Title: Central Government released pictures of the proposed look inside the new Parliament House

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे