Aadhaar Card News: केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड धारकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, कहा फोटोकॉपी साझा करते समय यह भूल न करें

By आजाद खान | Published: May 29, 2022 04:28 PM2022-05-29T16:28:20+5:302022-05-29T16:36:52+5:30

Aadhaar Card News: इस पर केन्द्र सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि आधार कार्ड को शेयर करते वक्त पूरे 12 अंकों के वाले न्यूमेरिक डिजिट को शेयर न करें, बल्कि इसके जगह मास्कड आधार कार्ड को ही शेयर कीजिए।

Central government issued new advisory Aadhaar card holders do not forget while sharing photocopy know what Masked Aadhaar | Aadhaar Card News: केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड धारकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, कहा फोटोकॉपी साझा करते समय यह भूल न करें

Aadhaar Card News: केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड धारकों के लिए जारी की नई एडवाइजरी, कहा फोटोकॉपी साझा करते समय यह भूल न करें

Highlightsकेन्द्र सरकार ने आधार कार्ड धारकों को सावधान किया है। सरकार ने कहा है कि आप केवल मास्कड आधार कार्ड ही किसी को शेयर करें। ऐसे में आप बहुत ही आसान से यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मास्कड आधार कार्ड को बना सकते है।

Aadhaar Card News: आधार कार्ड को लेकर केन्द्र सरकार ने धारकों को सावधान रहने को कहा है। सरकार ने कहा है कि जब कभी भी आप अपना आधार कार्ड किसी को दें या किसी काम में आपको अपनी आधार कार्ड को शेयर करनी पड़े तो ऐसे में आप केवल मास्कड आधार कार्ड ही उन्हें दें। चेतावनी देते हुए सरकार ने कहा कि अगर आप ऐसा नहीं करते है तो ऐसे में हो सकता है कि आपके आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ हो और आपको इसके बारे में पता भी न चले। इसको लेकर सरकार ने एक पूरी गाइडलाइन जारी की है जिसमें आधार कार्ड के इस्तेमाल को लेकर अहम जानकारियां दी गई है। ऐसे में यह मास्कड आधार कार्ड क्या है जिसे सरकार केवल शेयर करने की बात कह रही है, आइए जानते हैं।

क्या है यह मास्कड आधार कार्ड

ऐसे में जो आधार कार्ड हमारे पास होता है उसमें 12 अंकों के न्यूमेरिक डिजिट होते हैं जो हमारी बायोमीट्रिक पहचान को सुनिश्चित करने का काम करती है। इस हालत में सरकार ने अपने नए गाइडलाइन में कहा है कि आधार कार्ड को शेयर करते वक्त पूरे 12 अंकों के वाले न्यूमेरिक डिजिट को शेयर न करें, बल्कि इसके जगह मास्कड आधार कार्ड को ही शेयर कीजिए। 

मास्कड आधार कार्ड वह आधार कार्ड है जिसमें आपके आधार के पूरे 12 अंकों के न्यूमेरिक डिजिट दिखाई नहीं देते है, बल्कि अंत के केवल 4 अंक ही दिखाई देते हैं। सरकार इसी मास्कड आधार कार्ड को शेयर करने की बात कह रही है। 

कैसे और कहा से पाएं या डाउनलोड करें मास्क्ड आधार कार्ड

मास्कड आधार कार्ड आपको यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/ पर मिलेगी। आप यहां से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है। इसे पाने के लिए आपको ऊपर बताए गए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और 'डाउनलोड आधार' पर क्लिक करें। 

इसके बाद आप फिर 'आधार/वीआईडी/नामांकन आईडी' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। फिर आपसे आपकी जरूरी जानकारी पूछी जाएगी जैसे आधार नंबर आदि, उसे भरे और फिर 'रिक्वेस्ट ओटीपी' पर क्लिक करें। इसके बाद आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा। उस ओटीपी को यहां दर्ज करें और फिर 'डाउनलोड आधार' पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 

Web Title: Central government issued new advisory Aadhaar card holders do not forget while sharing photocopy know what Masked Aadhaar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे