लाइव न्यूज़ :

केंद्र सरकार ने दी पदोन्नति, 1592 एएसओ को अनुभाग अधिकारी बनाया,  एएसओ और अन्य ग्रेड में 2,000 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया जारी, देखें लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 28, 2023 14:46 IST

केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) अधिकारियों के संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुभाग अधिकारियों के ग्रेड में एएसओ की पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की थी।

Open in App
ठळक मुद्देअनुभाग अधिकारियों के पद पर कार्यरत 1,592 एएसओ की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।अदालती मामलों, उच्च ग्रेड में रिक्तियों की कमी और अन्य कार्मिक मुद्दों के कारण पहले से लंबित हैं।पिछले साल भी लगभग 9,000 पदोन्नतियां की गईं और इससे पहले, डीओपीटी ने पिछले तीन वर्षों में 4,000 पदोन्नतियां दी थीं।

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र ने तत्काल प्रभाव से 1,592 सहायक अनुभाग अधिकारियों (एएसओ) की अनुभाग अधिकारी के पद पर पदोन्नति को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति आदेश संबंधित कैडर नियंत्रण प्राधिकारों द्वारा जल्द जारी किये जायेंगे।

कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘सरकार कर्मचारियों को प्रेरित करने और लंबे समय तक एक ही पद पर ठहराव की समस्या को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर पदोन्नति दे रही है। इसके अलावा, एएसओ और अन्य ग्रेड में 2,000 पदों पर पदोन्नति प्रक्रिया जारी है और उम्मीद है कि इस साल के अंत तक उन्हें पदोन्नत कर दिया जाएगा।’’

यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि केंद्रीय सचिवालय सेवा (सीएसएस) अधिकारियों के संगठन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अनुभाग अधिकारियों के ग्रेड में एएसओ की पदोन्नति सुनिश्चित करने के लिए उनके हस्तक्षेप की मांग की थी। सिंह ने कहा, ‘‘कार्मिक मंत्रालय के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने तत्काल प्रभाव से तदर्थ रूप से अनुभाग अधिकारियों के पद पर कार्यरत 1,592 एएसओ की पदोन्नति को मंजूरी दे दी है।’’

उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों में, प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में सरकार ने विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों में लंबे समय से एक ही पद पर ठहराव के मुद्दों की समय-समय पर समीक्षा की है, जो लंबित अदालती मामलों, उच्च ग्रेड में रिक्तियों की कमी और अन्य कार्मिक मुद्दों के कारण पहले से लंबित हैं।

मंत्री ने कहा कि पिछले साल भी लगभग 9,000 पदोन्नतियां की गईं और इससे पहले, डीओपीटी ने पिछले तीन वर्षों में 4,000 पदोन्नतियां दी थीं। सिंह ने कहा कि वह ऐसे मामलों को देखकर व्यक्तिगत रूप से परेशान हैं, जहां प्रशासन के सबसे निचले स्तर पर काम करने वाले कुछ कर्मचारी एक भी पदोन्नति हासिल किए बिना 30 से 35 साल का अपना पूरा सेवा कार्यकाल बिता देते हैं।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने कार्मिक मंत्रालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की है और प्रशासन के मध्य और निचले स्तर पर पदोन्नति में ठहराव से बचने के लिए कई नवीन साधन विकसित किए गए हैं। ‘सीएसएस फोरम’ के अध्यक्ष उदित आर्य ने बड़े पैमाने पर पदोन्नति पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए एक कदम आगे बढ़ाते हुए सीएसएस कैडर के 1,500 से अधिक एएसओ को एक ही बार में एसओ के ग्रेड में पदोन्नत किया गया है।

अब एसओ की कोई कमी नहीं है और मंत्रालय/विभाग सार्वजनिक सेवा मुहैया कराने में एसओ की तकरीबन पूरी क्षमता से काम करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि केंद्र ने केंद्रीय सचिवालय के कैडर पुनर्गठन के लिए एक समिति भी गठित की है। आर्य ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) कैडर पुनर्गठन में सीएसएस कैडर (एसओ/यूएस/डीएस/डायरेक्टर/जेएस) की बढ़ी हुई नयी क्षमता को मंजूरी देगा।’’

कार्मिक मंत्रालय के बयान के मुताबिक सिंह ने अफसोस जताया कि बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं जहां पदोन्नति में रुकावट कर्मचारियों के बीच मुकदमेबाजी का परिणाम थी और भले ही डीओपीटी अदालत में अपना दृष्टिकोण रखने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन अपरिहार्य कारण से देरी हो जाती है। 

टॅग्स :जितेन्द्र सिंहभारत सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारउद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पाने के लिए फर्जी डेटा देने वाले के खिलाफ कारवाई की मांग 

भारतनौकरशाही में फेरबदलः यहां से वहां नीरज मित्तल, श्रीवत्स कृष्ण, अमित अग्रवाल, मनोज जोशी, अतीश चंद्रा और अंजू राठी राणा, देखिए पूरी सूची

कारोबार18 माह में रिपोर्ट, एक जनवरी, 2026 से सिफारिश, 50 लाख कर्मचारी और 69 लाख पेंशनभोगी लाभान्वित, जानें बढ़ेगी सैलरी, वीडियो देख समझिए

कारोबारगैर-यूरिया उर्वरकों फॉस्फोरस और सल्फर पर 37,952 करोड़ रुपये की सब्सिडी, दरें एक अक्टूबर, 2025 से 31 मार्च, 2026 तक प्रभावी

कारोबार8वें वेतन आयोग के गठन को कैबिनेट की मंजूरी, 50 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को कवर, पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई चेयरमैन नियुक्त

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई