बाबा रामदेव पर IMA ने की केंद्र से कार्रवाई करने की मांग, एलोपैथी पर गलत बयान देने का आरोप

By भाषा | Updated: May 22, 2021 19:01 IST2021-05-22T16:31:51+5:302021-05-22T19:01:24+5:30

आईएमए ने बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री या तो देश में आधुनिक चिकित्सा की सुविधा भंग कर दें या फिर बाबा रामदेव के खिलाफ महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज हो।

Center to take action against Ramdev for making unscientific statement on allopathy: IMA | बाबा रामदेव पर IMA ने की केंद्र से कार्रवाई करने की मांग, एलोपैथी पर गलत बयान देने का आरोप

बाबा रामदेव के एलोपैथी पर दिए बयान पर भड़का IMA (फाइल फोटो)

Highlightsबाबा रामदेव पर आईएमए ने लगाया एलोपैथी के खिलाफ गैरजिम्मेदाराना बयान देने और वैज्ञानिक दवा की छवि बिगाड़ने का आरोपआईएमए ने कहा कि बाबा रामदेव पर महामारी रोग कानून के तहत मुकदमा चलाना चाहिएरामदेव कोरोना पर मौजूदा स्थिति का फायदा उठाने और लोगों के बीच डर पैदा करने की कोशिश कर रहे: IMA

नयी दिल्ली: भारतीय चिकित्सा संघ (आईएमए) ने शनिवार को कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को योग गुरु रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि उन्होंने एलोपैथी के खिलाफ ‘‘गैरजिम्मेदाराना’’ बयान दिए और वैज्ञानिक दवा की छवि बिगाड़ी।

डॉक्टरों की शीर्ष संस्था ने एक बयान में कहा कि रामदेव पर महामारी रोग कानून के तहत मुकदमा चलाना चाहिए क्योंकि ‘‘अशिक्षित’’ बयान ‘‘देश के शिक्षित समाज के लिए एक खतरा है और साथ ही गरीब लोग इसका शिकार हो रहे हैं।’’

सोशल मीडिया पर चल रही एक वीडियो का हवाला देते हुए आईएमए ने कहा कि रामेदव कह रहे हैं कि ‘‘एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है...’’।

उन्होंने यह भी कहा कि एलोपैथी की दवाएं लेने के बाद लाखों लोगों की मौत हो गई। आईएमए ने कहा कि रामदेव ने दावा किया कि भारत के औषधि महानियंत्रक द्वारा स्वीकृत रेमडेसिविर, फैविफ्लू और सभी अन्य दवाएं कोविड-19 मरीजों के इलाज में विफल हो गई हैं।

डॉ. हर्षवर्धन को आईएमए का अल्टीमेटम!

आईएमए ने कहा, ‘‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (हर्षवर्धन), जो खुद आधुनिक चिकित्सा एलोपैथी के डॉक्टर रह चुके हैं और स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रमुख हैं, वे या तो इन सज्जन की चुनौती और आरोप स्वीकार करें और आधुनिक चिकित्सा की सुविधा भंग कर दें या ऐसी अवैज्ञानिक बातों से लाखों लोगों को बचाने के लिए उन पर महामारी कानून के तहत मुकदमा दर्ज करें।’’

उसने आरोप लगाया कि रामदेव स्थिति का फायदा उठाने और व्यापक पैमाने पर लोगों के बीच डर तथा आक्रोश पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।

आईएमए ने कहा कि वह ऐसा इसलिए कर रहे हैं ‘‘ताकि वह अपनी गैरकानूनी और गैर मान्यता प्राप्त तथाकथित दवाएं बेच सकें और लोगों की जान की कीमत पर पैसा कमा सकें।’’

उसने कहा, ‘‘आईएमए मांग करती है और यह संकल्प लेती है कि अगर मंत्री (हर्षवर्धन) स्वत: संज्ञान कार्रवाई नहीं कर रहे हैं तो हमें आम आदमी के समक्ष सच्चाई लाने के संघर्ष के लिए लोकतांत्रिक माध्यमों का सहारा लेना पड़ेगा और न्याय पाने के लिए न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।

Web Title: Center to take action against Ramdev for making unscientific statement on allopathy: IMA

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे