लक्षद्वीप आने वालों के लिए कोच्चि में सात दिन पृथकवास में रखने के नियम को बहाल करे केंद्र : सांसद

By भाषा | Published: January 19, 2021 10:39 PM2021-01-19T22:39:43+5:302021-01-19T22:39:43+5:30

Center to restore the rule of seven days in Kochi for those coming to Lakshadweep: MP | लक्षद्वीप आने वालों के लिए कोच्चि में सात दिन पृथकवास में रखने के नियम को बहाल करे केंद्र : सांसद

लक्षद्वीप आने वालों के लिए कोच्चि में सात दिन पृथकवास में रखने के नियम को बहाल करे केंद्र : सांसद

कोच्चि, 19 जनवरी लक्षद्वीप में कोविड-19 के बढ़ते खतरों के प्रति चिंता जताते हुए केंद्र शासित प्रदेश के लोकसभा सदस्य पीपी मोहम्मद फैजल ने केंद्र से मांग की है कि वह द्वीप पर आने वाले लोगों के लिए कोच्चि में सात दिन तक पृथकवास में रखने के नियम को दोबारा लागू करे।

फैजल ने कहा, ‘‘ मेरी प्रशासन से मांग है कि वह संशोधित मानक परिचालन (एसओपी) पर फिर से विचार करे जिसमें कोच्चि से द्वीप पर आने वाले लोगों के लिए अनिवार्य पृथकवास की शर्त हटा दी गई है।’’

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि लक्षद्वीप में कोविड-19 से बचाव का टीकाकरण पूरा होने तक कोच्चि में पृथकवास में रखने के पुराने सख्त नियम को दोबारा लागू करने की जरूरत है।

लोकसभ सदस्य ने कहा कि द्वीप पर पार्टी से परे सभी लोग प्रशासन द्वारा लागू किए जा रहे संशोधित एसओपी का विरोध कर रहे हैं।

फैजल ने कहा, ‘‘मैं मामले में हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखूंगा।’’

उल्लेखनीय है कि पिछले साल शुरू हुई कोविड-19 महामारी से लक्षद्वीप बचा हुआ है और सोमवार तक संक्रमण का एक भी मामला लक्षद्वीप में नहीं आया था। लक्षद्वीप में 14 मामले आए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक मामले की पुष्टि होने के बाद उसके संपर्क में 13 लोगों की जांच की गई और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center to restore the rule of seven days in Kochi for those coming to Lakshadweep: MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे