केंद्र कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करे : ममता

By भाषा | Updated: June 23, 2021 21:44 IST2021-06-23T21:44:25+5:302021-06-23T21:44:25+5:30

Center should ensure global acceptability of vaccine: Mamata | केंद्र कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करे : ममता

केंद्र कोवैक्सीन की वैश्विक स्वीकार्यता सुनिश्चित करे : ममता

कोलकाता, 23 जून पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार से आग्रह किया कि यह सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाएं कि कोवैक्सीन का टीका लगवाने वाले लोगों को विदेश यात्रा में बाधाओं का सामना नहीं करना पड़े।

राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि कोवैक्सीन ने पड़ोसी देश बांग्लादेश और ब्राजील के साथ भी समस्या पैदा की है।

उन्होंने कहा, ‘‘कोवैक्सीन को दूसरे देशों ने मान्यता नहीं दी है और वहां यह स्वीकार्य नहीं है। विदेशों में ऊंची शिक्षा हासिल करने की चाहत रखने वाले कई छात्रों को यात्रा में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि उन्होंने कोवैक्सीन का टीका लगवाया है।’’

बनर्जी ने दावा किया, ‘‘कोवैक्सीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग की उपज है और इसने ब्राजील तथा बांग्लादेश के साथ समस्या पैदा की है।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने कोविशील्ड का टीका लगवाया है उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘या तो तुरंत कोवैक्सीन को विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता दिलाएं या कोवैक्सीन की पूरी दुनिया में स्वीकार्यता के लिए अन्य कदम उठाएं।’’

बनर्जी ने मुख्य सचिव एच. के. द्विवेदी को इस सिलसिले में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव एवं कैबिनेट सचिव को पत्र लिखने का भी निर्देश दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center should ensure global acceptability of vaccine: Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे