केंद्र ने रहस्यमयी बीमारी के मद्देनजर तीन सदस्यीय दल को आंध्र प्रदेश भेजा

By भाषा | Updated: December 7, 2020 20:58 IST2020-12-07T20:58:34+5:302020-12-07T20:58:34+5:30

Center sent three-member team to Andhra Pradesh in view of mysterious illness | केंद्र ने रहस्यमयी बीमारी के मद्देनजर तीन सदस्यीय दल को आंध्र प्रदेश भेजा

केंद्र ने रहस्यमयी बीमारी के मद्देनजर तीन सदस्यीय दल को आंध्र प्रदेश भेजा

नयी दिल्ली, सात दिसंबर केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश के एलुरु में चिकित्सा विशेषज्ञों के तीन सदस्यीय दल को भेज रही है जहां एक रहस्यमयी बीमारी से करीब 350 लोग प्रभावित हुए हैं। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले से ताल्लुक रखने वाले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से इस बारे में बातचीत की। एलुरु में बड़ी संख्या में बच्चों समेत अन्य लोगों को इस रहस्यमयी बीमारी का पता चलने के बाद अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।

उपराष्ट्रपति सचिवालय की ओर से एक बयान में कहा गया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सूचित किया है कि एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर (आपात चिकित्सा) डॉ जमशेद नायर, एनआईवी पुणे में विषाणु विज्ञानी डॉ अविनाश देवश्तावर और राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र में उप निदेशक डॉ संकेत कुलकर्णी को एलुरु भेजा जा रहा है।

उपराष्ट्रपति को यह भी बताया गया कि एम्स के एक विष नियंत्रण दल ने रविवार को एलुरु के डॉक्टरों से इस मामले में बातचीत की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center sent three-member team to Andhra Pradesh in view of mysterious illness

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे