राजस्थान में डेनमार्क के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा उत्कृष्टता केंद्र

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:17 IST2021-03-06T20:17:17+5:302021-03-06T20:17:17+5:30

Center of Excellence to be set up in Rajasthan in collaboration with Denmark in dairy sector | राजस्थान में डेनमार्क के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा उत्कृष्टता केंद्र

राजस्थान में डेनमार्क के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में स्थापित होगा उत्कृष्टता केंद्र

जयपुर, छह मार्च राजस्थान में डेनमार्क के सहयोग से डेयरी क्षेत्र में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा। राज्य सरकार के एक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार डेनमार्क के राजदूत फ्रेड्डी स्वाने की यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को हुई मुलाकात के दौरान इस संबंध में चर्चा हुई।

स्वाने ने कहा कि पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डेयरी विज्ञान व तकनीकी के क्षेत्र में डेनमार्क की विशेषज्ञता का लाभ राजस्थान को उपलब्ध कराने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा। बैठक में जल संरक्षण व जल शुद्धिकरण के क्षेत्र में भी डेनमार्क से सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

गहलोत ने राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा पिछले दो साल में उठाए गए विभिन्न कदमों से उन्हें अवगत कराया।

उन्होंने डेनमार्क की कम्पनियों को राजस्थान में निवेश के लिए भी आमंत्रित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center of Excellence to be set up in Rajasthan in collaboration with Denmark in dairy sector

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे