कोविशील्ड की दूसरी खुराक तय समय से पहले लेने के अदालत के आदेश के विरुद्ध केंद्र ने अपील दायर की

By भाषा | Updated: September 23, 2021 01:14 IST2021-09-23T01:14:40+5:302021-09-23T01:14:40+5:30

Center filed an appeal against the court's order to take the second dose of Kovishield before the scheduled time | कोविशील्ड की दूसरी खुराक तय समय से पहले लेने के अदालत के आदेश के विरुद्ध केंद्र ने अपील दायर की

कोविशील्ड की दूसरी खुराक तय समय से पहले लेने के अदालत के आदेश के विरुद्ध केंद्र ने अपील दायर की

कोच्चि, 22 सितंबर केंद्र सरकार ने केरल उच्च न्यायालय के उस फैसले के विरुद्ध बुधवार को एक अपील दायर की जिसमें उन लोगों को कोविशील्ड टीके की पहली खुराक के चार सप्ताह बाद ही दूसरी खुराक देने की अनुमति दी गई थी, जो ऐसा चाहते हैं।

सरकार की ओर से पहली खुराक के 84 दिन बाद दूसरी खुराक लेने का नियम बनाया गया है। केंद्र ने अदालत में कहा कि यदि उक्त आदेश वापस नहीं लिया गया तो देश में टीकाकरण नीति पटरी से उतर जाएगी।

केंद्र ने अपनी अपील में कहा है कि अगर उच्च न्यायालय की एकल पीठ की ओर से तीन सितंबर को दिए गए आदेश को वापस नहीं लिया गया तो कोविड-19 से मुकाबला करने की केंद्र सरकार की रणनीति के क्रियान्वयन में समस्या खड़ी हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center filed an appeal against the court's order to take the second dose of Kovishield before the scheduled time

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे