जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की कड़ी निगरानी: मोदी

By भाषा | Updated: July 28, 2021 12:30 IST2021-07-28T12:30:31+5:302021-07-28T12:30:31+5:30

Center closely monitoring situation arising out of cloudburst in Jammu and Kashmir: Modi | जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की कड़ी निगरानी: मोदी

जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर केंद्र की कड़ी निगरानी: मोदी

नयी दिल्ली, 28 जुलाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने की घटना से उत्पन्न स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है और प्रभावित क्षेत्रों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है।

ज्ञात हो कि किश्तवाड़ जिले के एक सुदूर गांव में बुधवार तड़के बादल फटने की घटना में 30 से अधिक लोग लापता हो गए

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘केंद्र सरकार किश्तवाड़ और करगिल में बादल फटने की घटना से पैदा हुई स्थिति पर कड़ी निगरानी रखे हुए है। प्रभावित इलाकों में हरसंभव मदद पहुंचाई जा रही है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं।’’

जम्मू में बीते कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। जुलाई माह के अंत तक और अधिक बारिश होने का अनुमान है जिसके चलते किश्तवाड़ के अधिकारियों ने जलाशयों के निकट रहने वाले और फिसलन वाले क्षेत्रों के लोगों से सतर्क रहने को कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center closely monitoring situation arising out of cloudburst in Jammu and Kashmir: Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे