केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से अस्पतालों में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

By भाषा | Updated: November 30, 2020 15:07 IST2020-11-30T15:07:09+5:302020-11-30T15:07:09+5:30

Center asks states, union territories to ensure fire safety in hospitals | केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से अस्पतालों में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

केंद्र ने राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों से अस्पतालों में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा

नयी दिल्ली, 30 नवंबर केंद्र ने सोमवार को सभी राज्यों से अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग से सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि जब देश कोरोना वायरस से निपटने के अभियान में जुटा हुआ है, ऐसे वक्त में पूरी सावधानी बरतनी चाहिए ।

हाल में गुजरात के दो अलग-अलग अस्पतालों में आग लगने की घटनाओं में 14 लोगों की मौत के मद्देनजर केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को एक पत्र लिखा है ।

गृह सचिव ने कहा कि हालिया समय में अस्पतालों और नर्सिंग होम में आग लगने की विभिन्न घटनाएं हुई हैं और संबंधित प्राधिकारों द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र में अग्नि सुरक्षा उपाय नहीं करना चिंता का विषय है ।

भल्ला ने कहा कि राजकोट में एक अस्पताल के आईसीयू वार्ड में आग लगने से छह लोगों और अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गयी।

उन्होंने पत्र में कहा, ‘‘ऐसे कठिन समय में जब देश ने कोविड-19 के खिलाफ जंग छेड़ रखी है, हमें काफी सावधानी बरतने की जरूरत है ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाएं नहीं हों। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे उपरोक्त परामर्श का पालन सुनिश्चित करने और आग से सुरक्षा तथा भविषय में ऐसी घटनाएं ना हों, इसके लिए सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों को सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम की फिर से जांच के लिए निर्देश देने का आग्रह करता हूं।’’

गृह सचिव ने कहा कि गृह मंत्रालय में महानिदेशालय (दमकल सेवा, नागरिक रक्षा और होमगार्डस) ने अस्पतालों और नर्सिंग होम समेत सभी इमारतों में आग से सुरक्षा के संबंध में समय-समय पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश जारी किया है।

भल्ला ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने भी अस्पताल में सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी किया और जरूरी व्यवस्था का निर्देश दिया था। उन्होंने पत्र में कहा है, ‘‘कार्रवाई रिपोर्ट जल्द से जल्द मंत्रालय के साथ साझा की जा सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center asks states, union territories to ensure fire safety in hospitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे