लाइव न्यूज़ :

केंद्र ने चार राज्यों से कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों की कड़ी निगरानी करने, रोकथाम करने कहा

By भाषा | Updated: January 7, 2021 21:36 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात जनवरी केंद्र ने कोविड-19 के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि का सामना कर रहे चार राज्यों--महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल-- से इस पर कड़ी निगरानी रखने और इसकी रोकथाम के लिए कदम उठाने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इन राज्यों को कम एवं घटती जांच दर की ओर ध्यान आकृष्ट करने के लिए लिखे पत्र में कहा है कि इस समय कोई भी लचर रवैया संक्रमण के प्रसार को रोकने में हमारी सामूहिक कार्रवाई के नतीजों को निष्फल कर सकता है।

बयान के मुताबिक पत्र के जरिये राज्यों को कड़ी निगरानी रखने और बढ़ते मामलों, खासतौर पर देश के कुछ राज्यें में सामने आ रहे वायरस के नये स्वरूप पर रोक लगाने के लिए कदम उठाने की सलाह दी गई है।

राज्यों को संक्रमण के मामलों में वृद्धि का जिला और उप जिला स्तर पर विश्लेषण करने की सलाह दी गई है ताकि इसके कारणों को समझा जा सके और इस पर रोक लगाने के लिए उपयुक्त उपाय की योजना बनाई जा सके।

देश द्वारा अपनाई गई ‘‘जांच करना-संपर्क में आये लोगों का पता लगाना-उपचार करना’’ की रणनीति का जोरशोर से क्रियान्वयन करने पर स्वास्थ्य सचिव अब पहले की तुलना में कहीं अधिक जोर दे रहे हैं।

राज्यों में स्वास्थ्य अधिकारियों को यह सलाह भी दी जा रही है कि वे मास्क पहनने और संक्रमण से बचने के अन्य एहतियातों को बढ़ावा दें।

स्वास्थ्य सचिव ने कहा, ‘‘यह सुनिश्चित करना जरूरती है कि कोविड-19 की रोकथाम एवं प्रबंधन की सामूहिक कोशिशों में आत्मसंतोष की कोई भावना नहीं आए।’’

राज्यों को महामारी से निपटने के लिए मंत्रालय की ओर से हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के प्रति आश्वस्त किया गया है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘इन चार राज्यें में देश में कुल इराजरत मरीजों के 59 फीसदी मामले हैं। ’’

केरल में कोविड-19 के कुल मामले 7,90,882 हैं, जो देश के कुल मामलों का 7.61 प्रतिशत है। जबकि वहां इलाजरत मरीजों की संख्या 65,252 है।

स्वास्थ्य सचिव ने राज्य में पिछले दो हफ्तों में जांच की संख्या घटने पर चिंता प्रकट की।

बयन में कहा गया है कि राज्य में संक्रमण की साप्ताहिक पुष्टि होने की दर पिछले दो हफ्तों से लगातार 11 प्रतिशत से अधिक है जबकि इसी अवधि में देश में यह दर 2.5 प्रतिशत से कम रही।

मंत्रालय ने कहा कि इस स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ एस के सिंह के नेतृत्व में एक उचच स्तरीय टीम को केंद्र ने केरल भेजा है। यह टीम वहां कोविड-19 प्रबंधन में राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की सहायता करेगी।

वहीं, महाराष्ट्र में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 19,54,553 हो गये हैं , जो देश में अब तक सामने आये कुल मामलों का 18.80 प्रतिशत है। राज्य में 51,969 मरीज इलाजरत हैं, जो देश के कुल इलाजरत मरीजों का 22.79 प्रतिशत है।

छत्तीसगढ़ में आज की तारीख में कुल इलाजरत मरीज 9,109 हैं जो देश में कुल इलाजरत मरीजों का 3.99 प्रतिशत है। राज्य में पिछले सात दिनों में प्रति दिन औसतन एक हजार मामले सामने आये हैं।

पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 8,868 मरीज इलाजरत हैं जो राष्ट्रीय स्तर पर आंकड़े का 3.89 प्रतिशत है। राज्य में पिछले सात दिनों में प्रतिदिन औसतन 900 मामले सामने आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

भारतपरमाणु ऊर्जा का उत्पादन बढ़ाने के साथ जवाबदेही भी जरूरी

पूजा पाठPanchang 20 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

भारत अधिक खबरें

भारतलोकसभा, विधानसभा के बाद स्थानीय निकाय चुनावों के बीच नेताओं की आवाजाही?, राजनीति की नई शक्ल बनता दलबदल

भारतअपनी गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट कैसे बनाएं? जानिए डाउनलोड करने का आसान तरीका

भारतकर्मचारियों के लिए खुशखबरी! EPFO ने किए 2 बड़े अपडेट, अब मिलेगा ये फायदा

भारतचुनाव वाले तमिलनाडु में SIR के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से 97 लाख नाम हटा गए

भारतGujarat: एसआईआर के बाद गुजरात की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 73.7 लाख वोटर्स के नाम हटाए गए