केंद्र ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी

By भाषा | Updated: April 22, 2021 19:52 IST2021-04-22T19:52:56+5:302021-04-22T19:52:56+5:30

Center advised all its employees to get vaccinated | केंद्र ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी

केंद्र ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल केंद्र सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की प्रभावी रोकथाम की जा सके। कार्मिक मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

आदेश के मुताबिक, सरकार हालात पर बारीकी से नजर बनाए हुए है और उसने 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है।

सभी केंद्रीय सरकारी विभागों को जारी आदेश में कहा गया, '' केंद्र सरकार के सभी कर्मचारियों को टीकाकरण कराने की सलाह दी जाती है ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की प्रभावी रोकथाम की जा सके। टीकाकरण के बाद भी उन्हें कोविड संबंधी प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए।''

एक सरकारी आंकड़े के मुताबिक, केंद्र सरकार के करीब 48.34 लाख कर्मचारी हैं।

इससे पहले, अप्रैल की शुरुआत में कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी कर 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के केंद्रीय कर्मचारियों को टीका लगवाने की सलाह दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Center advised all its employees to get vaccinated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे