Teacher's Day 2022: इस साल ऐसे मनाएं शिक्षक दिवस, टीचर्स डे पर अपनों संग शेयर करें 10 प्रेरणादायी कोट्स
By आजाद खान | Updated: September 3, 2022 15:23 IST2022-09-03T15:16:53+5:302022-09-03T15:23:31+5:30
Teacher's Day 2022: आपको बता दें कि हर साल 5 सितंबर को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जयंती पर शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन छात्र शिक्षकों को गिफ्ट्स देकर उनसे आशीर्वाद भी लेते है।

फोटो सोर्स: Wikipedia CC
Teacher's Day 2022:भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day 2022) मनाया जाता है। इस साल भी 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाएगा। टीचर्स डे 2022 को देश के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती (Dr. Sarvapalli Radhakrishnan Jayanti) पर मनाया जाता है।
इनका जन्म 5 सितंबर 1888 को तमिलनाडु के थिरुथानी में हुआ था। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को लेकर यह बातें काफी चर्चित है कि उन्होंने अपनी इच्छा जताई थी कि उनके जन्मदिन को टीचर्स डे के तौर पर मनाया जाए। ऐसे में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
ऐसे में आइए इस साल शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day 2022) के मौके पर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते है। इस मौके पर आप नीचे दिए हुए 10 ऐसे प्रेरणादायी कोट्स को भी पढ़ सकते है जिससे आपको काफी प्रेरणा मिलेगी। यही नहीं इन कोट्स को आप अपने दोस्त-रिश्तेदार और करीबियों के साथ शेयर भी कर सकते है।
शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे (Teacher's Day 2022 Quotes) के कोट्स
1. "मैंने हमेशा महसूस किया है कि शिष्य के लिए सच्ची पाठ्यपुस्तक उसका शिक्षक है।"-महात्मा गांधी
2. ''शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें।''-डॉ सर्वपाली राधाकृष्णन
3. "रचनात्मक अभिव्यक्ति और ज्ञान में आनंद जगाना शिक्षक की सर्वोच्च कला है।"-अल्बर्ट आइंस्टीन
4. "सच्चे शिक्षक वे हैं जो हमें अपने लिए सोचने में मदद करते हैं।"-डॉ सर्वपाली राधाकृष्णन
5. "शिक्षण का मुख्य उद्देश्य स्पष्टीकरण देना नहीं है, बल्कि मन के दरवाजे खटखटाना है।"-रवींद्रनाथ टैगोर
6. "शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो एक व्यक्ति के चरित्र, क्षमता और भविष्य को आकार देता है। अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद करते हैं तो यह मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान होगा।"-ए पी जे अब्दुल कलाम
7. "यदि आप सफल हुए, तो लाइन के साथ किसी ने आपको कुछ मदद दी। आपके जीवन में कहीं न कहीं एक महान शिक्षक थे।"-बराक ओबामा
8."अच्छे शिक्षक जानते हैं कि छात्रों में सर्वश्रेष्ठ कैसे लाया जाए।"-चार्ल्स कुराल्ट
9. "शिक्षक सबसे अच्छा मित्र है । एक शिक्षक हर जगह सम्मान पाता है।"-चाणक्य
10. "शिक्षा जीवन में सफलता की कुंजी है, और शिक्षक अपने छात्रों के जीवन में स्थायी प्रभाव डालते हैं।"-सोलोमन ऑर्टिज
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को केवल उप-राष्ट्रपति और राष्ट्रपति के रूप में नहीं बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति का संवाहक, महान दार्शनिक और प्रख्यात शिक्षाविद के रूप में भी देखा जाता है। उनके विचार से भारतीय छात्र हमेशा प्रेरित होते रहेंगे।