सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना का घटनाक्रम

By भाषा | Updated: December 8, 2021 22:03 IST2021-12-08T22:03:45+5:302021-12-08T22:03:45+5:30

CDS helicopter crash incident | सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना का घटनाक्रम

सीडीएस हेलीकॉप्टर दुर्घटना का घटनाक्रम

नयी दिल्ली, आठ दिसंबर तमिलनाडु में बुधवार को प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत तथा अन्य को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे से संबंधित घटनाक्रम इस प्रकार है:

* रावत, उनकी पत्नी और अन्य रक्षा कर्मियों को लेकर आईएएफ के एम्ब्रेयर विमान ने सुबह लगभग नौ बजे दिल्ली के पालम एयरबेस से तमिलनाडु में कोयंबटूर के पास स्थित सुलूर एयरबेस जाने के लिये उड़ान भरी।

* विमान सुबह करीब 11.35 बजे सुलूर एयरबेस पर उतरा।

* आईएएफ का एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर सुबह लगभग 11.45 बजे सुलूर एयरबेस से रावत, उनकी पत्नी और 11 रक्षा कर्मियों को लेकर वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज रवाना हुआ।

* तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दोपहर करीब 12.20 बजे हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

* आईएएफ ने दोपहर 1.53 बजे पुष्टि की कि उसका एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर कुन्नूर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, जिसमें रावत भी सवार थे।

* आईएएफ ने शाम 6.03 बजे घोषणा की कि रावत, उनकी पत्नी और हेलीकॉप्टर में सवार 11 अन्य लोगों की दुर्घटना में मौत हो गई है। वायुसेना ने यह भी बताया कि दुर्घटना में ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह घायल हुए हैं और वेलिंगटन में सैन्य अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CDS helicopter crash incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे