देश के 95 फीसदी थानों में हो रहा है ‘सीसीटीएनएस’ का इस्तेमाल: रेड्डी
By भाषा | Updated: December 15, 2020 22:44 IST2020-12-15T22:44:21+5:302020-12-15T22:44:21+5:30

देश के 95 फीसदी थानों में हो रहा है ‘सीसीटीएनएस’ का इस्तेमाल: रेड्डी
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने मंगलवार को कहा कि अखिल भारतीय स्तर पर अपराध और अपराधियों का डाटाबेस ‘क्राइम एंड क्रिमिनल्स ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम’ (सीसीटीएनएस) का इस्तेमाल देश के 95 फीसदी थानों में किया जा रहा है और 91 फीसदी थानों में सॉफ्टवेयर के माध्यम से प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।
सीसीटीएनएस से संबंधित सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के दौरान रेड्डी ने कहा कि सीसीटीएनएस और अंतर-संचालित आपराधिक न्याय प्रणाली’ (आईसीजेएस) ‘न्यू इंडिया’ के सपने को साकार करने के लिए बहुत जरूरी हो गए हैं।
मंत्री ने बताया कि देश में कुल 16,098 थानों में से 95 फीसदी में सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है और 97 फीसदी थानों में इसकी कनेक्टिविटी उपलब्ध है तथा 93 फीसदी थानों में इस सॉफ्टवेयर के जरिए प्राथमिकी दर्ज की जा रही हैं।
सीसीटीएनएस देश भर में मौजूद जांच अधिकारियों की पहुंच में होता है।
उन्होंने कहा कि यह वास्तविकता है कि अपराध किसी निश्चित भौगोलिक सीमा में ही नहीं होता और ऐसे में अपराध को भौगोलिक सीमाओं के दायरे में नहीं रखा जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।