सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें अप्लाई

By स्वाति सिंह | Updated: December 14, 2020 14:12 IST2020-12-14T14:09:48+5:302020-12-14T14:12:41+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है।

CBSE single girl child scholarship registration date extended till Dec 21, here's how you can apply | सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ी, लास्ट डेट से पहले ऐसे करें अप्लाई

फ्रेश कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन रिन्यूवल की लास्ट डेट 21 दिसंबर तय की गई है।

Highlightsकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई हैकक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 पास करने वाली छात्राएं स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठाने के योग्य हैं।

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप स्कीम के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ा दी गई है। कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 पास करने वाली छात्राएं स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठाने के योग्य हैं। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, "जिन छात्राओं ने सीबीएसई संबद्ध स्कूलों से कक्षा 10वीं की परीक्षा 2020 पास की है, वे स्कोलरशिप स्कीम के लिए आवेदन कर सकती हैं।"         

फ्रेश कैंडिडेट्स के लिए एप्लीकेशन रिन्यूवल की लास्ट डेट 21 दिसंबर तय की गई है। इससे पहले आवेदन करने की तारीख 10 दिसंबर थी, जिसे अब 11 दिन आगे बढ़ा दिया गया है।

कौन कर सकता है अप्लाई-

60 प्रतिशत अंकों के साथ CBSE से 10वीं पास करने वाली और अपने मां-बाप की इकलौती संतान इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस स्कॉलरशिप का फायदा सिर्फ ऐसे स्टूडेंट्स मिलेगा जो सीबीएसई स्कूल से ही 11वीं-12वीं की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके अलावा उस स्कूल की एकेडमिक ईयर के दौरान मंथली ट्यूशन फीस 1500 रुपए से ज्यादा न हो। यह भी ध्यान रखें कि यह स्कॉलरशिप सिर्फ भारतीय नागरिकों के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

CBSE Single Girl Child Scholarship: ऐसे करें आवेदन

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cbse.nic.in पर जाएं।
- फिर  ‘SINGLE GIRL CHILD SCHOLARSHIP X-2020 REG' पर क्लिक करें।
- अब "fresh या  renewal" पर क्लिक करें।
- इसके बाद  SGC-X fresh application or renewal पर क्लिक करें।
- अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट करें।
- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।   

Web Title: CBSE single girl child scholarship registration date extended till Dec 21, here's how you can apply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे