CBSE Update: पेपर लीक के विरोध में देशभर में प्रदर्शन, पुलिस के हाथ अभी तक खाली
By आदित्य द्विवेदी | Updated: March 29, 2018 20:00 IST2018-03-29T20:00:03+5:302018-03-29T20:00:03+5:30
पेपर लीक के मद्देनजर 10वीं की गणित की परीक्षा और कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इससे करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे।

CBSE Update: पेपर लीक के विरोध में देशभर में प्रदर्शन, पुलिस के हाथ अभी तक खाली
नई दिल्ली, 29 मार्चः सीबीएसई पेपर लीक मामले में अभी तक दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा चुकी है लेकिन पुलिस के हाथ कुछ पुख्ता सबूत नहीं लगे हैं। दूसरी तरफ पूरे देश में छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूट रहा है। गुरुवार को दिल्ली के जंतर-मंतर में छात्रों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सीबीएसई प्रमुख अनीता कारवाल ने कहा है कि दोबारा पेपर करवाने का फैसला छात्रहित में लिया गया है। जल्दी ही तारीख की घोषणा की जाएगी। गौरतलब है कि सीबीएसई ने कल घोषणा की थी कि पेपर लीक के मद्देनजर 10वीं की गणित की परीक्षा और कक्षा 12वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। इससे करीब 16 लाख छात्र-छात्राएं प्रभावित होंगे। इस पूरे मामले की सभी बड़ी अपडेट के लिए पढ़ते रहिए Lokmatnews.in
CBSE Paper Leak Live News Updates in Hindi:-
- एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई और एचआरडी मिनिस्ट्री स्तर की इंटरनल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आगे से परीक्षा लीकफ्रूफ होगी।
- छात्रों ने मांग की है कि अगर गड़बड़ हुई है तो सभी परीक्षाएं दोबारा आयोजित होनी चाहिए। सीबीएसई की प्रमुख अनीता कारवाल का कहना है कि दोबारा पेपर करवाने का फैसला छात्रहित में लिया गया है।
#WATCH 'We have taken decision in favour of the students. We are working for their good:CBSE Chief Anita Karwal on ANI reporter's question, 'What about the career of 16 lakh students?' #CBSEPaperLeakpic.twitter.com/QI0bpdhUD6
— ANI (@ANI) March 29, 2018
- ताजा जानकारी के मुताबिक पेपर लीक करने वालों ने बोर्ड 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की हाथ से लिखी हुई आंसर शीट पहले ही सीबीएसई ऑफिस में पहुंचा दी थी। 12वीं अर्थशास्त्र की हाथ से लिखी हुई आंसर शीट सोमवार शाम को ही सीबीएसई के ऑफिस में पहुंचा दी गई थी। जबकि 10वीं की गणित की हाथ से लिखी हुई आंसर शीट कॉपी बीते मंगलवार को सीबीएसई के चेयरपर्सन को दे दी गई थी।
- इससे पहले सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्हें पेपर लीक की सूचना 23 मार्च को एक फैक्स के जरिए मिली थी। यह फैक्स दिल्ली के राजिंदर नगर से भेजा गया था। सीबीएसई ने कहा है कि उसे राजिंदर नगर से संचालित होने वाली एक कोचिंग के मालिक पर शक है।