CBSE पेपर लीक मामला: छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

By भाषा | Updated: March 31, 2018 13:49 IST2018-03-31T13:49:00+5:302018-03-31T13:49:00+5:30

सीबीएसई पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पेपर लीक को लेकर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि कुछ परिजनों ने प्रश्न पत्र के लिए 35 हजार तक खर्च किए थे।

CBSE paper leak case: students Protest outside the CBSE office in Preet Vihar and Parliament Street | CBSE पेपर लीक मामला: छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

CBSE पेपर लीक मामला: छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली, 31 मार्च: दसवीं के गणित और 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषयों के पेपर लीक होने के विरोध में छात्रों के एक समूह ने शनिवार को प्रीत विहार में स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के कार्यालय के पास प्रदर्शन किया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'छात्रों ने सीबीएसई कार्यालय के सामने सड़क अवरूद्ध करने की कोशिश की। करीब 25-30 छात्रों का एक समूह सीबीएसई कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।' बोर्ड ने 25 अप्रैल को 12वीं के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा लेने की घोषणा की है जबकि 10वीं के गणित विषय की परीक्षा जुलाई में करायी जा सकती है।

शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने कल कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दसवीं के गणित का पर्चा लीक दिल्ली और हरियाणा तक ही सीमित था। पर्चा लीक को लेकर अब तक दो मामले दर्ज किए गए हैं। इस संबंध में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने छात्रों एवं ट्यूशन देने वाले शिक्षकों सहित करीब 60 लोगों से पूछताछ की है।

CBSE पेपर लीक मामला: 10 व्हाट्सऐप ग्रुप के जरिए बंटे थे प्रश्न-पत्र, सवाल के लिए लोगों ने दिए 35 हजार

सीबीएसई पेपर लीक मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। पेपर लीक को लेकर पुलिस लोगों से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान ये खुलासा हुआ है कि कुछ परिजनों ने प्रश्न पत्र के लिए 35 हजार तक खर्च किए थे। लेकिन जब पेपर लीक हो गया तो प्रश्न पत्र का दाम घटकर 500 तक आ गया था। जांच में ये बात भी सामने आई है कि दसवीं और बारहवीं के प्रश्न पत्र को लीक करने के लिए दस व्हाट्सऐप ग्रुप का सहारा लिया गया था, जो कि एनसीआर से ऑपरेट हो रहे थे और हर व्हाट्सऐप ग्रुप में 50-60 लोग जुड़े थे।

Web Title: CBSE paper leak case: students Protest outside the CBSE office in Preet Vihar and Parliament Street

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे