CBSE 10th Result: सीबीएसई की 10वीं के रिजल्ट आज होंगे 12 बजे जारी, जानें पूरी अपडेट
By विनीत कुमार | Updated: August 3, 2021 11:17 IST2021-08-03T10:45:01+5:302021-08-03T11:17:11+5:30
सीबीएसई के 10वीं के नतीजों के लिए इंतजार अब खत्म हो गया है। बोर्ड की ओर से बताया गया है कि नतीजे आज दोपहर जारी किए जाएंगे। इसे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

सीबीएसई के 10वीं के रिजल्ट आज घोषित होंगे (फाइल फोटो)
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं के बाद अब 10वीं के नतीजों को आज जारी कर दिया जाएगा। इस संबंध में आधिकारिक ऐलान सीबीएसई की ओर से कर दिया गया है। पिछले ही हफ्ते 12वीं के रिजल्ट घोषित किए गए थे।
हालांकि कोरोना महामारी के कारण ये परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकी थी। ऐसे में रिजल्ट के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन नीति का इस्तेमाल किया गया है। स्टूडेंट सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
CBSE Class X Results to be announced today at 12 Noon. pic.twitter.com/HeWZQxnnrK
— ANI (@ANI) August 3, 2021
सीबीएसई 10वीं रिजल्ट के लिए रोल नंबर कैसे जाने
सीबीएसई के 10वीं के नतीजे आप बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको रोल नंबर की जरूरत होगी। चूकी इस बार एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जा सके थे, ऐसे में छात्रों को परीक्षा के लिए रोल नंबर नहीं मिला था। इसके बारे में जानने के लिए आपको cbse.gov.in पर सबसे पहले जाना होगा।
यहां आपको रोल नंबर फाइंडर 2021 नजर आएगा। इस पर क्लिक करें। यहां कक्षा 10 का विकल्प चुने और अपनी डिटेल्स वहां भर दें। सब्मिट करते ही आपका रोल नंबर आपके स्क्रीन पर होगा। रोल नंबर को डाउनलोड या नोट कर लें और फिर इसकी मदद से अपना रिजल्ट आप देख सकते हैं।
सीबीएसई 12वीं के रिजल्ट 30 जुलाई को हुए थे घोषित
सीबीएसई के 12वीं के रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित किए गए थे। इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों ने इस बार 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं जबकि 90 से 95 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों की संख्या में पांच प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।
12वीं के परिणाम के लिए बोर्ड द्वारा गठित 13 सदस्यीय समिति के फैसले के मुताबिक 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, छमाही परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए गए।