CBSE Class 12th Result 2024 Out: लड़कियों की बल्ले-बल्ले, कुल 87.98 फीसद स्टूडेंट्स पास
By आकाश चौरसिया | Updated: May 13, 2024 12:51 IST2024-05-13T11:54:39+5:302024-05-13T12:51:46+5:30
CBSE Class 12th Result 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ये भी बताया है कि इस बार कुल 87.98 फीसद कैंडिडेट पास हुए हैं।

फाइल फोटो
CBSE Class 12th Result 2024 Declared: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज यानी की 13 मई, 2024 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिये हैं। इसे लेकर जानकारी खुद इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दी। इसके साथ ये भी बताया कि सभी छात्र आधिकारिक वेबसाइट results.digilocker.gov.in, https://umangresults.digilocker.gov.in/cbsebzmbzajkajkqwoiqjkaloXII.html, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, cbse.nic.in, digilocker.gov.in, results.gov.in पर जाकर अपनी लॉगइन डिटेल्स को डालकर नतीजे देख सकते हैं। आप अपने नतीजे मोबाइल ऐप- डिजिलॉकर और उमंग पर भी चेक किए जा सकते हैं।
वहीं, इस साल करीब कुल 87.98 फीसद बच्चे पास हुए हैं। बोर्ड ने इसके साथ ये भी बताया कि लड़को की तुलना में 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियों ने इस परीक्षा को पास कर लिया है।
CBSE ने कक्षा 12वीं की परीक्षा 7123 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई थी। हालांकि, इस वर्ष 1,63,3730 कैंडिडेट्स रजिस्टर्ड हुए, इनमें से कुल 1621224 स्टूडेंट्स ही उपस्थिति दर्ज करा पाए। साल 2024 में 12वीं की परीक्षा में 1426420 पास हुए और इसके साथ सभी कैंडिडेट होने के पास होने का प्रतिशत 87.98 रहा। वहीं, पिछले साल का कुल पास होने का प्रतिशत 87.33 रहा था। यानी इस बार परिणामों में 0.65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
✨CBSE Class XII students, check your results now on #UMANGapp. All the best!
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) May 13, 2024
Click https://t.co/IUfJevwjj4#DigitalIndia#cbseresults2024@digilocker_ind@UmangOfficial_pic.twitter.com/OsE8Cz4tFw
दूसरी तरफ इस वर्ष तिरुवनंतपुरम शीर्ष पर है और वहां पास होने वाले बच्चों का प्रतिशत 99.91 रहा। दूसरे स्थान पर 99.04 फीसदी के साथ विजयवाड़ा रहा।
✨CBSE Class XII students, check your results now on #DigiLocker. All the best!
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) May 13, 2024
Click https://t.co/rlxcerZsN0#DigitalIndia#cbseresults2024@digilocker_indpic.twitter.com/PN2U0rDXeQ