सीबीएसई के 10वीं के अंग्रेजी के पर्चें में टाइपिंग की गलती, छात्रों को मिलेंगे दो अंक

By भाषा | Updated: April 19, 2018 18:15 IST2018-04-19T18:15:18+5:302018-04-19T18:15:18+5:30

सीबीएसई ने 10 वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय किया है। कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलतियां थीं।

Cbse class 10th 2018 examination English test paper mistake, students get 2 bonus number | सीबीएसई के 10वीं के अंग्रेजी के पर्चें में टाइपिंग की गलती, छात्रों को मिलेंगे दो अंक

CBSE Board

नई दिल्ली , 19 अप्रैल: सीबीएसई ने 10 वीं के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र में टाइपिंग की गलतियों के लिए छात्रों को दो अंकों की राहत देने का निर्णय किया है। कई शिक्षकों तथा छात्रों ने बोर्ड से कहा था कि 12 मार्च को हुई परीक्षा के प्रश्नपत्र में गलतियां थीं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ टाइपिंग की गलती संज्ञान में आई और बोर्ड की नीति है कि छात्रों को कोई नुकसान नहीं हो। अंक पत्र (मार्किंग स्कीम) को छात्रों के हित में बनाया गया है और जिन छात्रों ने उस सवाल का हल किया है उन्हें दो अंक दिए जाएंगे।’’ कक्षा 10वीं और 12वीं के इम्तिहान पांच मार्च को शुरू हुए थे और 25 अप्रैल को खत्म होंगे।

गौरतलब है कि सीबीएसई के 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित के पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गये थे। मामले में दिल्ली से तीन लोग गिरफ्तार हुए थे। और झारखण्ड पुलिस ने पेपर लीक मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया थे। इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी जो 4 अप्रैल तक चली थी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में इस साल लगभग 16.88 लाख छात्रों ने परीक्षाओं में शामिल थे। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम के लिए भारत के अंदर कुल 8591 एग्जाम सेंटर मुहैया कराई और भारत के बाहर 149 सेंटर का प्रबंध किया गया था।    

Web Title: Cbse class 10th 2018 examination English test paper mistake, students get 2 bonus number

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे