CBSE Board Results: 18 मई तक जारी होंगे सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे, नए सत्र में 'एक्सपीरियंस लर्निंग पर फोकस

By एसके गुप्ता | Updated: April 5, 2019 11:02 IST2019-04-05T11:02:09+5:302019-04-05T11:02:09+5:30

बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद गुरुवार को सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. अगले सप्ताह तक यह काम पूरा हो जाएगा. इस साल 31,14,831 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है.

CBSE Board Results 2019: CBSE Class 10th and 12th results date and time will be declared by 18th May | CBSE Board Results: 18 मई तक जारी होंगे सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे, नए सत्र में 'एक्सपीरियंस लर्निंग पर फोकस

CBSE Board Results: 18 मई तक जारी होंगे सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के नतीजे, नए सत्र में 'एक्सपीरियंस लर्निंग पर फोकस

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) दसवीं और बारहवीं के नतीजे 18 मई तक जारी करेगा. पिछले साल की तुलना में यह नतीजे 15 दिन पहले जारी हो जाएंगे. बोर्ड परीक्षा की समाप्ति के बाद गुरुवार को सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने लोकमत से विशेष बातचीत में कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है. अगले सप्ताह तक यह काम पूरा हो जाएगा. इस साल 31,14,831 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी है.

भारद्वाज ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में लेट-लतीफी के चलते दिल्ली के सरकारी स्कूलों से करीब 200 शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है. परीक्षा सुधार को लेकर सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने कहा कि पेपर लीक को लेकर हर बार अफवाहें ज्यादा उड़ती थीं. उस पर रोक के लिए यू-ट्यूब, फेसबुक और ट्विटर से ऐसे कंटेंट हटवाए और एफआईआर दर्ज कराई गई.

बैंक से प्रश्न पत्र लाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की बजाए प्राचार्यों को दी गई. सीएमटीएम एप्प बनाया गया. इस एप्प में प्रश्न पत्र बैंक से लेने से लेकर परीक्षा केंद्र पर उन्हें खोलने तक का रियल टाइम दर्ज करना होता था. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर थर्ड ऑब्जर्वर की ड्यूटी लगाई गई. इसी के चलते परीक्षा प्रणाली फुलप्रूफ बनी.

विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय 10.30 के स्थान पर सुबह 10 बजे किया गया. इससे विद्यार्थियों का टाइम मैनेजमेंट भी सुधरा. हर साल नई थीम उन्होंने कहा कि इस साल से बोर्ड हर साल पठन-पाठन के लिए स्कूलों को नई थीम देगा. वर्ष 2019-20 का सत्र 'एक्सपीरियंस लर्निंग' थीम पर आधारित रहेगा. इसमें शिक्षक जो भी पढ़ाएंगे उसमें अपने अनुभवों को साझाकर छात्रों को सिखाने की कोशिश करेंगे.

English summary :
CBSE Results 2019: Central Board of Secondary Education (CBSE) will announce the results of class 10th and 12th by 18th May' 2019 at cbse.nic.in. CBSE Results 2019 will be declared 15 days before last year. Sanyam Bhardwaj CBSE Controller of Examinations in conversation with Lokmat Media.


Web Title: CBSE Board Results 2019: CBSE Class 10th and 12th results date and time will be declared by 18th May

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे