CBSE Board Result 2018: जानिए कब आएंगे CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, cbse.nic.in पर करें क्लिक

By धीरज पाल | Published: April 19, 2018 06:40 PM2018-04-19T18:40:17+5:302018-04-19T18:40:17+5:30

CBSE Board Result 2018: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं कक्षा की रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। सीबीएसई के छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।

CBSE Board Result 2018: CBSE Class 10th X Results 2018 date check on cbse.nic.in | CBSE Board Result 2018: जानिए कब आएंगे CBSE बोर्ड 10वीं के रिजल्ट, cbse.nic.in पर करें क्लिक

CBSE Board Result 2018:

नई दिल्ली, 19 अप्रैल: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं कक्षा के छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। ताजा खबरों के मुताबिक ये इंतजार जल्द ही खत्म हो जाएंगे, क्योंकि सीबीएसई बोर्ड की सूत्रों की मानें तो बोर्ड 10वीं के रिजल्ट जारी करने की कमर कस ली है। ऐसे में सीबीएसई बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। ताजा अपडेट के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड 10th का रिजल्ट की घोषणा मई के आखिरी सप्ताह में आ सकता है। सीबीएसई के छात्र अपने रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इतना ही नहीं ऑफिशियल वेबसाइट पर सीबीएसई बोर्ड से संबंधित कोई भी खबर जानने के लिए क्लिक कर सकते हैं।

हालांकि सीबीएसई बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं के गणित का पेपर लीक हो गया है जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। इतना ही नहीं इस साल सीबीएसई 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर लीक हुआ था। इस मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई बोर्ड पर कई सवाल खड़े किए। 

यह भी पढ़ें - सीबीएसई के 10वीं के अंग्रेजी के पर्चें में टाइपिंग की गलती, छात्रों को मिलेंगे दो अंक

इस साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू हुई थी जो 4 अप्रैल तक चली थी। सीबीएसई बोर्ड 10वीं में इस साल लगभग 16.88 लाख छात्रों ने परीक्षाओं में शामिल थे। वहीं सीबीएसई बोर्ड ने एग्जाम के लिए भारत के अंदर कुल 8591 एग्जाम सेंटर मुहैया कराई और भारत के बाहर 149 सेंटर का प्रबंध किया गया था।  

   

सीबीएसई बोर्ड 10वीं के छात्र ऐसे करें रिजल्ट चेक

1. सबसे पहले छात्र को सीबीएसई बोर्ड  की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं। 
2. वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. लिकं पर क्लिक करने के बाद अपना रोल नंबर डालें।
4. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
5. यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

सीबीएसई बोर्ड के बारे में  

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education या CBSE) भारत की स्कूली शिक्षा का एक प्रमुख बोर्ड है। भारत के अन्दर और बाहर के बहुत से निजी विद्यालय इससे सम्बद्ध हैं। इसके प्रमुख उद्देश्य हैं - शिक्षा संस्थानों को अधिक प्रभावशाली ढंग से लाभ पहुंचाना, उन विद्यार्थियों की शैक्षिक आवश्यकताओं के प्रति उत्तरदायी होना जिनके माता-पिता केन्द्रीय सरकार के कर्मचारी हैं और निरंतर स्थानान्तरणीय पदों पर कार्यरत हों। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में शिक्षा का माध्यम हिन्दी या अंग्रेजी हो सकता है। इसमें कुल 897 केन्द्रीय विद्यालय, 1761 सरकारी विद्यालय,  5827 स्वतंत्र विद्यालय, 480 जवाहर नवोदय विद्यालय और 14 केन्द्रीय तिब्बती विद्यालय सम्मिलित हैं। उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजूकेशन पहला बोर्ड था जिसकी स्थापना 1921 में हुई थी।

English summary :
CBSE Board Result 2018: Central Board of Secondary Education (CBSE) 10th Results Likely to be expected on May last week. Student check on cbse.nic.in Central Board of Secondary Education Result can have a sign of relief soon and plan for their future endeavours.


Web Title: CBSE Board Result 2018: CBSE Class 10th X Results 2018 date check on cbse.nic.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे