CBSE Board Result 2018: CBSE 12वीं कक्षा का रिजल्ट 28 मई को नहीं होगा जारी: रिपोर्ट
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 11, 2018 15:56 IST2018-05-11T15:56:52+5:302018-05-11T15:56:52+5:30
CBSE Board Class 12th Result 2018: CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/The Central Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर 28 मई को नहीं की जाएगी।

CBSE 12th Results 2018 | CBSE Board Results 2018
नई दिल्ली, 11 मई। CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/The Central Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा 28 मई को नहीं की जाएगी। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, रिजल्ट की घोषणाओं के मामले में आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि CBSE 12वीं कक्षा की हाल ही में सम्पन्न हुई परीक्षाओं के परिणाम 28 मई को घोषित नहीं होंंगे। हांलाकि अब तक (CBSE Board Result 2018 - CBSE 12th Result) रिजल्ट की घोषणाओं को लेकर तारीख की पुष्टी अब तक नहीं की गई है।
बता दें कि इससे पहले CBSE (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड/The Central Board of Secondary Education) की कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणामों की घोषणा 28 मई को होने की उम्मीद जताई जा रही थी लेकिन आज आई इस खबर के बाद ये अटकलें खारिज हो गई है।
हांलाकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीबीएसई की 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम (CBSE class 12th Result 2018) मई के आखिरी सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। CBSE 12वीं के परिक्षा परिणाम की घोषणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in , cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे।
वहीं अगर CBSE बोर्ड की 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट आगामी 30 मई को जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई 10वीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई को दोपहर 3 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी करेगा। इसके अलावा छात्र cbseresults.nic.in पर भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
ऐसे देखें CBSE 10th/12th BOARD RESULTS 2018
1) छात्रों को सबसे पहले बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
2) वेबसाइट पर जाने के बाद छात्रों को (Class Board Class 10th या 12th Result 2018) वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
3) लिंक खुलने के बाद छात्रों को अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जारी देना होगा।
4) इसके बाद एंटर का बटन दबाएं, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर होगा, आप चाहें तो इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।