उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ही होंगी शुरू

By भाषा | Updated: March 1, 2020 19:07 IST2020-03-01T19:07:08+5:302020-03-01T19:07:40+5:30

CBSE 10th and 12th board examinations will start from March 2 in North-East Delhi | उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 2 मार्च से ही होंगी शुरू

सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।

HighlightsCBSE 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अब 2 मार्च से ही कराई जाएंगीहिंसा के चलते परीक्षाओं को 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने रविवार को कहा कि उत्तरपूर्वी दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के छात्रों के अवसर प्रभावित हो सकते हैं। यद्यपि सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो उत्तरपूर्वी दिल्ली में हिंसा के चलते तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।

सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘बोर्ड परीक्षाएं कराने में और देरी से पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के अवसर प्रभावित हो सकते हैं। सीबीएसई उन छात्रों के लिए फिर से परीक्षा कराने को तैयार हैं जो हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में तय कार्यक्रम के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं में नहीं बैठ पाये थे।’’

सीबीएसई ने उत्तरपूर्वी दिल्ली में स्थिति के मद्देनजर परीक्षाएं 29 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी थीं, परीक्षाएं अब सोमवार से तय कार्यक्रम के अनुसार करायी जाएंगी। यद्यपि क्षेत्र में स्कूल सात मार्च तक बंद हैं। 

Web Title: CBSE 10th and 12th board examinations will start from March 2 in North-East Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई