महाकालेश्वर मंदिर के स्ट्रक्चर की जांच कर रही CBRI, रुड़की से आई टीम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2025 09:17 IST2025-09-11T09:17:30+5:302025-09-11T09:17:33+5:30

Mahakaleshwar Temple: टीम ने इन चार दिनों में मंदिर के स्ट्रक्चर का गहन निरीक्षण किया है और टीम अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

CBRI team checked the strength of Shri Mahakaleshwar temple | महाकालेश्वर मंदिर के स्ट्रक्चर की जांच कर रही CBRI, रुड़की से आई टीम

महाकालेश्वर मंदिर के स्ट्रक्चर की जांच कर रही CBRI, रुड़की से आई टीम

Mahakaleshwar Temple:  केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान (सीबीआरआई) रूढकी की टीम ने पिछले चार दिनों में श्री महाकालेश्वर मंदिर की प्राचीन और नवीन संरचनाओं की मजबूती जांचने का काम किया है। टीम गुरूवार को भी अपने कार्य को अंतिम रूप देकर यहां से रवाना होगी। मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक के अनुसार संस्थान को हमने आग्रह किया था उसी पर टीम यहां आई एवं उसने अपना काम किया है। इसकी रिपोर्ट टीम बाद में देगी।

मंदिर प्रबंध समिति के जनसंपर्क अधिकारी एवं सहायक प्रशासक आशीष फलवाडिया ने बताया कि  सीबीआरआई का दल 6 से 11 सितंबर के लिए यहां आया हुआ है। गुरूवार को दल यहां से रवाना होगा। दल ने नान डिस्ट्रिक्टीव टेस्टिंग किए हैं। टीम ने इन चार दिनों में मंदिर के स्ट्रक्चर का गहन निरीक्षण किया है और टीम अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी।

ऐसा नहीं है कि संस्थान की टीम पहली बार यहां पहुंची हो इससे पूर्व भी अक्टूबर 24 में  यहां आकर उसके विशेषज्ञों ने मंदिर के पुरातन निर्माण को देखा था और उन्हें जांच में लिया था। टीम ने यहां आकर मंदिर की प्राचीन और नई दोनों संरचनाओं को देखा एवं इसके साथ ही उसके शिखर एवं अन्य महत्व पूर्ण स्थानों पर लगे पत्थरों , उनके लंबाई मोटाई एवं चौडाई की स्थिति को लेते हुए उसकी जानकारी को अपने परीक्षण के लिए दर्ज किया है। श्री कौशिक का कहना था कि टीम में कितने सदस्य शामिल हैं अभी बताना मुश्किल है। उनके संपर्क को लेकर जानकारी दी जाना भी संभव नहीं है।

Web Title: CBRI team checked the strength of Shri Mahakaleshwar temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे