सीबीआई 2020 के अंत तक 683 मामलों की जांच कर रही थी, 30 मामले पांच साल से लंबित : सीवीसी

By भाषा | Updated: August 31, 2021 22:23 IST2021-08-31T22:23:46+5:302021-08-31T22:23:46+5:30

CBI was investigating 683 cases till the end of 2020, 30 cases pending for five years: CVC | सीबीआई 2020 के अंत तक 683 मामलों की जांच कर रही थी, 30 मामले पांच साल से लंबित : सीवीसी

सीबीआई 2020 के अंत तक 683 मामलों की जांच कर रही थी, 30 मामले पांच साल से लंबित : सीवीसी

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीबीआई 31 दिसंबर 2020 तक भ्रष्टाचार के कुल 683 मामलों की जांच कर रही थी और इनमें से 30 मामलों में पांच साल से अधिक समय से जांच जारी थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को आम तौर पर एक साल के भीतर एक पंजीकृत मामले की जांच पूरी करने की आवश्यकता होती है। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘जांच पूरी होने का मतलब सक्षम प्राधिकारी से मंजूरी मिलने के बाद, जहां कहीं जरूरी हो, अदालतों में आरोप पत्र दाखिल करना होगा। आयोग ने पाया है कि कुछ मामलों में जांच पूरी करने में कुछ देरी हुई है।’’ सीवीसी की रिपोर्ट में देरी के कारणों में ‘‘कोविड-19 महामारी’’, ‘‘कार्य के बोझ’’ ‘‘पर्याप्त कार्यबल की कमी’’, अनुरोध पत्र (एलआर) के जवाब प्राप्त करने में देरी’’ और ‘‘दस्तावेजों का सत्यापन’’ जैसे कारणों का उल्लेख किया है। सीवीसी की वार्षिक रिपोर्ट 2020 को हाल में समाप्त हुए मॉनसून सत्र के दौरान संसद में पेश किया गया और मंगलवार को इसकी वेबसाइट पर अपलोड किया गया। इसमें कहा गया है कि जांच के तहत भ्रष्टाचार के कुल 683 मामलों में से 30 मामले पांच साल से अधिक समय से, 92 मामले तीन साल से अधिक लेकिन पांच साल से कम, 76 मामले दो साल से अधिक लेकिन तीन साल से कम, 155 मामले एक साल से अधिक समय से लंबित थे। वहीं 330 मामले एक वर्ष से कम समय से लंबित थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI was investigating 683 cases till the end of 2020, 30 cases pending for five years: CVC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे