50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने चार सीमाशुल्क अधिकारियों को किया गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 2, 2018 05:21 IST2018-05-02T05:21:29+5:302018-05-02T05:21:29+5:30

सीबीआई ने इन आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय परिसर की तलाशी ली और उन्हें मुंबई में न्यायाधीश पी के शर्मा के समक्ष पेश किया।

CBI seizes four customs officials for taking bribe of Rs 50 lakh from businessman | 50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने चार सीमाशुल्क अधिकारियों को किया गिरफ्तार

50 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में सीबीआई ने चार सीमाशुल्क अधिकारियों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/मुंबई, 2 मई। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मुंबई में सीमाशुल्क विभाग के चार उपायुक्तों को सामान का आयात करने वाले एक कारोबारी से उसकी खेप को मंजूरी देने के बदले में 50 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।  

सीबीआई ने अदालत को बताया कि इस मामले में अभी दो और गिरफ्तारियां की जानी हैं। उन्होंने बताया कि विभाग के अधीक्षक मनीष कुमार और एक व्यक्ति निलेश सिंह को भी इस मामले के संबंध में हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने बताया कि चार उपायुक्तों में से एक और निलेश सिंह को कथित तौर पर पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह रिश्वत मांगी गई रकम की पहली किश्त थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चार उपायुक्त मुकेश मीणा, राजीव कुमार सिंह, संदीप यादव और सुदर्शन मीणा हैं। 

सीबीआई के प्रवक्ता कहा कि, सीबीआई ने आरोपियों के कार्यालयों और आवासीय परिसर की तलाशी ली है। उन्हें मुंबई में न्यायाधीश पी के शर्मा के समक्ष पेश किया गया। न्यायाधीश ने यादव को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जबकि अन्य को चार मई तक सीबीआई रिमांड दी है।

Web Title: CBI seizes four customs officials for taking bribe of Rs 50 lakh from businessman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे