घर के बाद CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, बैंक में मची अफरा-तफरी, पत्नी के साथ आप नेता भी रहे मौजूद

By अनिल शर्मा | Published: August 30, 2022 01:44 PM2022-08-30T13:44:03+5:302022-08-30T14:32:04+5:30

बैंक लॉकर की सीबीआई जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि 'जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर-लॉकर पर छापा पड़वाया'

CBI searched manish Sisodia bank locker after home raid AAP leader syas I came out clean | घर के बाद CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, बैंक में मची अफरा-तफरी, पत्नी के साथ आप नेता भी रहे मौजूद

घर के बाद CBI ने सिसोदिया के बैंक लॉकर की ली तलाशी, बैंक में मची अफरा-तफरी, पत्नी के साथ आप नेता भी रहे मौजूद

Highlightsसिसोदिया ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया।जांच के वक्त बैंक में मनीष सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। मामले में सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है।

नई दिल्लीः दिल्ली के आबकारी नीति मामले के संबंध में केंद्रीय अन्वेष ब्यूरो (सीबीआई) ने मंगलवार दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी ली। सीबीआई के वहां पहुंचने पर बैंक के बाहर अफरा-तफरी मच गई, मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लग गया और भीड़ भी एकत्रित हो गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो के करीब पांच अधिकारियों का एक दल आप ( AAP) नेता मनीष सिसोदिया के गाजियाबाद के वसुंधरा सेक्टर -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक के लॉकर की जांच करने पहुंचा।

 मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया

जांच के वक्त बैंक में सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। बैंक लॉकर की सीबीआई जांच के बाद मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। आप नेता ने कहा कि 'जैसे मेरे घर से कुछ नहीं मिला वैसे ही मेरे (बैंक) लॉकर से कुछ नहीं मिला। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री ने मेरे घर पर छापा पड़वाया, मेरे लॉकर की जांच करवाई जिसमें से कुछ नहीं मिला।' बकौल मनीष सिसोदिया- 'यह सबूत है कि PM की जांच में मेरा परिवार और मैं पाक साफ निकला।' 

मामले में सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है

दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में हुई कथित अनियमितताओं के सिलसिले में दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया सहित 15 लोगों और संस्थाओं को नामजद किया गया है। सिसोदिया ने सोमवार को ट्वीट किया था, ‘‘ कल सीबीआई हमारा बैंक लॉकर देखने आ रही है। 19 अगस्त को मेरे घर पर 14 घंटे के छापे में कुछ नहीं मिला था। लॉकर में भी कुछ नहीं मिलेगा। सीबीआई का स्वागत है। जांच में मेरा और मेरे परिवार का पूरा सहयोग रहेगा।’’

सीबीआई ने 19 अगस्त को सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे

सीबीआई ने 19 अगस्त को इस मामले में सिसोदिया के आवास समेत 31 स्थानों पर छापे मारे थे। सिसोदिया का कहना है कि उन्हें एक झूठे मामले में आरोपी बनाया गया है, ताकि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगे बढ़ने से रोका जा सके जो 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के तौर पर उभरे हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र में कहा था कि राज्य की सरकारों को गिराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केंद्र सरकार एक ‘‘सीरियल किलर’’ की तरह बर्ताव कर रही है।

Web Title: CBI searched manish Sisodia bank locker after home raid AAP leader syas I came out clean

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे