मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

By अंजली चौहान | Published: July 29, 2023 01:18 PM2023-07-29T13:18:14+5:302023-07-29T13:21:15+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने 4 मई की रात को तीन महिलाओं को निर्वस्त्र करने, उनमें से एक के साथ यौन उत्पीड़न करने और उनके दो पुरुष सदस्यों की हत्या करने के मामले की जांच शुक्रवार रात को अपने हाथ में ले ली।

CBI registers FIR in Manipur viral video case investigation begins | मणिपुर वायरल वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, जांच शुरू

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsगृह मंत्रालय ने सीबीआई को सौंपी जांच मणिपुर वीडियो मामले में सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर 4 मई को दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो हुआ था वायरल

इंफाल: मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न सड़क पर घुमाने और उसका वीडियो वायरल करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है। मणिपुर पुलिस से ये केस सीबीआई को ट्रांसफर किया गया है जिसने अब अपनी जांच शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सीबीआई के अधिकारियों के हाथ में केस आने के एक दिन बाद ही इस मामले में एफआईआऱ दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को मामले को सीबीआई को सौंपने का फैसला किया। सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा भी दायर किया और कहा कि वह महिलाओं के खिलाफ किसी भी अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता रखती है और अदालत से यह निर्देश देने की मांग की कि मामले की सुनवाई मुकदमा दायर होने के छह महीने के भीतर समाप्त की जाए। केंद्र ने यह भी कहा कि आरोप पत्र का ट्रायल मणिपुर के बाहर होना चाहिए।

केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला द्वारा दायर हलफनामे में कहा कि केंद्र सरकार वर्तमान में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को बहुत जघन्य मानती है, जिन्हें न केवल उतनी गंभीरता से लिया जाना चाहिए, बल्कि न्याय भी किया जाना चाहिए ताकि पूरे देश में अपराधों के संबंध में इसका निवारक प्रभाव पड़े।

सीबीआई मणिपुर में कई मामलों में पहले से जांच कर रही 

गौरतलब है कि केंद्रीय जांच एजेंसी विशेष जांच टीम (एसआईटी) पहले से ही मणिपुर में हिंसा और राज्य के शस्त्रागारों से हथियारों की लूट से संबंधित छह अन्य मामलों की जांच कर रही है।

सीबीआई जांच से परिचित अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी पीड़ितों, उनके परिवारों और गवाहों के बयान लेने के अलावा मणिपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को हिरासत में लेगी और उनसे पूछताछ करेगी।

बता दें कि मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़कने के अगले दिन 4 मई को एक गांव में दो महिलाओं को उपद्रवियों ने जबरन पकड़ा और उनके कपड़े उतरवा कर उनसे परेड करवाई। इस मामले से जुड़ा फुटेज 19 जुलाई को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सड़क से लेकर संसद तक मामले की गूंज उठी।

वीडियो सामने आने के बाद राज्य सरकार से आरोपियों को पकड़ने की मांग जब तेज हुई तो मणिपुर पुलिस हरकत में आई। इस मामले में वीडियो सामने आने के बाद ही शाम तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके अलावा कई अन्य आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया। इसके बाद केंद्र सरकार ने मणिपुर पुलिस से यह केस लेकर सीबीआई को सौंप दिया। 

Web Title: CBI registers FIR in Manipur viral video case investigation begins

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे