सीबीआई ने कृषि मंत्रालय से जुड़े 2 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में FIR की दर्ज

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 27, 2023 05:31 PM2023-11-27T17:31:55+5:302023-11-27T17:45:57+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रिश्वत मामले में पौधा संरक्षण, भंडारण निदेशालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही अधिकारी कृषि मंत्रालय से जुड़े रहे हैं।

CBI registers FIR against 2 officials associated with Agriculture Ministry | सीबीआई ने कृषि मंत्रालय से जुड़े 2 अधिकारियों के खिलाफ रिश्वत लेने के आरोप में FIR की दर्ज

फाइल फोटो

Highlightsरिश्वत मामले में सीबीआई ने दो अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की दर्जदोनों ने ही माल को विदेश भेजने के लिए रिश्वत की मांंग की थाऐसा न करने पर पीड़ित को धमकी दी थी

नई दिल्ली: केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने रिश्वत मामले में पौधा संरक्षण, भंडारण निदेशालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही अधिकारी कृषि मंत्रालय से जुड़े रहे हैं। साल 2022 में विदेश को माल भेजने के लिए अधिकारियों ने रिश्वत की मांग की थी। 

एफआईआर में आरोपियों के नाम संजय आर्या, ज्वाइंट डायरेक्टर (प्लांट पैथेलॉजी), पौध संरक्षण, संगरोध और भंडारण में निदेशक के पद पर तैनात थे, जो फरीदाबाद से आते हैं। वहीं, पदम सिंह पौधा संरक्षण अधिकारी हैं, जो विशाखापट्टनम से ताल्लुक रखते हैं।  

एफआईआर में राजेश आचार्य ने आरोप लगाया है कि निर्यातकों से पदम सिंह ने रिश्वत की मांग की थी और धमकी दी थी कि वो उनके व्यापार को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अगर उनका हिस्सा उन तक नहीं पहुंचा। 

2022 में राजेश आचार्य ने संजय आर्या से शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पदम सिंह विदेश में माल भेजने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। लेकिन, उस वक्त संजय ने शिकायत को स्वीकार करने से मना कर दिया था, जिससे माल भेजने में देरी हुई और नुकसान भी हुआ। राजेश की मानें तो संजय आर्य को मई और जून, 2022 में ईमेल के द्वारा इस मामले से अवगत कराते हुए बताया था कि पदम सिंह उनसे प्रमाण पत्र मांग रहे थे। 

राजेश ने ये भी शिकायत में बताया है कि उस समय संजय आर्या ने कहा था कि अभी तक इसके पीछे कोई भी तथ्य नहीं मिले हैं। इस कारण यह मामला उस समय बंद हो गया था। 

पौध संरक्षण, संगरोध और भंडारण निदेशालय भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय में कृषि और किसान कल्याण विभाग के पौध संरक्षण प्रभाग की एक एजेंसी है।

Web Title: CBI registers FIR against 2 officials associated with Agriculture Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे