सीबीआई ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़े 10 और मामले दर्ज किए

By भाषा | Published: September 1, 2021 12:11 AM2021-09-01T00:11:12+5:302021-09-01T00:11:12+5:30

CBI registers 10 more cases related to post-poll violence in Bengal | सीबीआई ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़े 10 और मामले दर्ज किए

सीबीआई ने बंगाल में चुनाव बाद हिंसा से जुड़े 10 और मामले दर्ज किए

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई कथित हिंसा को लेकर 10 और मामले दर्ज किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि अब तक दर्ज किए गए ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है। अधिकारियों के मुताबिक नये मामलों में छह हत्या के आरोपों से संबंधित हैं, दो कथित सामूहिक बलात्कार और बलात्कार के हैं जबकि बाकी मामले हमले, अनधिकृत प्रवेश और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से संबंधित हैं। सीबीआई के प्रवक्ता आर सी जोशी ने कहा, "केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने 2021 के डब्ल्यूपीए (पी) 142, 143, 144, 145, 146, 147, 148, 149 और 167 के संबंध में माननीय कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से 19 अगस्त 2021 को जारी आदेशों के अनुपालन में दस और मामले दर्ज किए हैं। सीबीआई ने इन मामलों की जांच अपने हाथों में ले ली है। ये मामले इससे पहले बंगाल के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज किये गए थे।’’ जोशी ने कहा कि सीबीआई ने बंगाल हिंसा से जुड़े अब तक कुल 31 मामले दर्ज किए हैं और इनकी जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: CBI registers 10 more cases related to post-poll violence in Bengal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे